शोभा की वस्तु बना नल जल का जलमीनार

शोभा की वस्तु बना नल जल का जलमीनार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल जल योजना का लाभ अब तक धरातल पर नहीं उतर सका है. जहां सरकारी आंकड़ों में प्रखंड के अमनौर हरनारायण पंचायत़ के सभी वार्डो में नलजल योजना कार्य पूरे होने के बात बताई जा रही है. वहीं वार्ड संख्या सात में  न तो जलमिनार लगाया गया है न ही किसी के घर में कोई नलजल का कनेक्शन तक दिया गया है. यहां तक कि पाइप भी नहीं बिछाया गया है. जिसकी शिकायत कई बार किया जा चूका हैं.

परंतु अबतक कोई पहल नहीं किया गया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सोमवार को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मढौरा तेजनारायण राय तथा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने विभिन्न वार्डों में जाकर जलमीनार व उससे जूडे नलजल का कनेक्शन का जायजा लिया.  निरीक्षण के दौरान पंचायत के विभिन्न वार्डो में नलजल योजना से संबंधित कार्य का जायजा लेने के दौरान वार्ड  संख्या सात में लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा.

समाजसेवी कुलदीप महासेठ ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से बताया कि नलजल योजना का कार्य केवल फाइलों में हुआ है. वार्ड संख्या सात में अबतक किसी घर में नलजल का कनेक्शन नहीं मिला है न ही पाइप वहां तक गया है. जहां अधिकारियों ने इसकी जांच किया तो पाया कि वार्ड छ: में ही दो दो जलमिनार का निर्माण कराया गया है और छ: वार्ड के लोगों को ही कनेक्शन देकर सात वार्ड की फाइलों में खानापूर्ति कर दिया गया है.

जांच अधिकारियों शिकायत को सही पाया. वहीं मौके पर मौजूद पीएचईडी अभियंता को किसी भी हाल में जल्द से जल्द नलजल का कनेक्शन पहुचाने का दिशानिर्देश दिया. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मढौरा तेजनारायण राय ने बताया कि अन्य वार्डो में जांच किया गया जहां नलजल का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है.

यह भी पढ़े

तालाब किनारे मिला गायब युवती का शव

जातीय जनगणना से लेकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भाजपा और जेडीयू में तल्खी बढ़ती जा रही

Raghunathpur: दीपक ने घायल बाइक चालक को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की 

पीएम को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!