युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने छपरा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
आज युवा ब्राह्मण चेतना मंच छपरा इकाई के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर ब्राह्मणो पर विवादित बयान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया मंच के वरिष्ट सदस्यों के द्वारा एवम आक्रोशित ब्राह्मणो द्वारा जीतन राम मांझी को चेतावनी दी गई एवम माननीय प्रधानमंत्री जी एवम मुख्यमंत्री जी से इसपर कारवाइ करने की मांग की गई..
युवा ब्राह्मण चेतना मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदश्य पंडित श्याम सुंदर मिश्र ने कहा कि सरकार अगर इसपर जल्द करवाई नही करती है तो मंच पूरे देश मे एक साथ आक्रोशित आंदोलन को बाध्य होगा, वही मंच के जिला प्रावक्त आशुतोष वत्स ने कहा कि अगर जीतन मांझी छपरा में आता है तो उसे गधे पर बैठा कर मुख कालिक कर घुमाया जाता है..
प्रमुख एवम वरिष्ठ सदस्य पंडित संजय पाठक ने कहा कि उसे माफी मांग कर क्षमा प्रार्थना करनी होगी..
ब्राह्मणो का यह आक्रोष अत्यंत उग्र था.
इस कार्यक्रम में पं अरुण पुरोहित, पं हरेराम शास्त्री,पं लोकेश पाठक,प्रशांत पाठक,बबलू पाठक,जिलाध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय
एवम शैकरो ब्राह्मण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शोभा की वस्तु बना नल जल का जलमीनार
पानापुर में जलापूर्ति व्यवस्था की हालत खस्ताहाल
ब्राह्मण सभा की बैठक में संगठन के मजबूती पर बल
तालाब किनारे मिला गायब युवती का शव
जातीय जनगणना से लेकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भाजपा और जेडीयू में तल्खी बढ़ती जा रही