निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हेतु शीड्यूल जारी.

निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हेतु शीड्यूल जारी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया / महम्मदपुर, गोपालगंज बिहार

चुनाव परिणाम हो जाने के बाद बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 12 एवं 90 के आलोक में नवगठित ग्राम पंचायतों/ग्राम कचहरी के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने एवं उप मुखिया/उप सरपंच के चुनाव हेतु बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरियों के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण तथा उप मुखिया /उप सरपंच के चुनाव का शीड्यूल जारी कर दिया गया है l

सिधवलिया प्रखंड के सभागार में शेर और बखरौर पंचायत के ग्राम पंचायत के सदस्यो एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 दिसम्बर को उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव होगा वही जलालपुर एवं बुदसी का 26 दिसम्बर, बुचेया एवं लोहिजरा का 27 दिसम्बर, सुपौली एवं करसघाट का 28दिसम्बर, कुशहर एवं डुमरिया का 29 दिसम्बर, अमरपुरा एवं काशी टेंगरही का 30 दिसम्बर और महम्मदपुर पंचायत का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न होगा l

प्रखंड के सभागार में 25 से 31 दिसम्बर तक शपथ ग्रहण एवं चुनाव सम्पन्न कि जाएगी जिसमे 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रतिदिन दो पालियो में अलग -अलग पंचायत के शपथ ग्रहण एवं चुनाव सम्पन्न होंगे l शपथ ग्रहण एवं चुनाव के समय चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़ा प्रबंधन रहेंगे l सुरक्षा के मद्देनज़र पर्याप्त संख्या पुलिस बलों कि तैनाती कि जाएगी l

प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह – प्रखंड विकास पदाधिकारी अभ्युदय एवं अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सी. सी. टी. वी. एवं वीडियो कैमरे से पल -पल कि गतिविधियों पऱ पैनी नजर रखी जाएगी l सभाकक्ष में किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी l जिसका मूल्यांकन जिला के वरिये पदाधिकारी करेंगे l

स्थानीय थाना क्षेत्र के दांगसी गांव के युवक कुंदन कुमार को पुरानी रंजिश मे गांव के चार व्यक्तियों के द्वारा दाब और राड से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दियाg गया और मारपीट के दौरान युवक के गले से चेन भी छीन लिए जाने की सूचना है।इस मामले घायल के बयान पर सिधवलिया थाना मे चार लोगो के विरुद्ध जानलेवा हमला कर गले से चेन छीनने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिसमे हरी लाल प्रसाद,पप्पू प्रसाद, पारस महतो और बॉबी प्रसाद के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रांगण में परिवार नियोजन को लेकर महिलाओ का बंध्याकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह -चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम ने किया l बंध्याकरण कार्यक्रम के दौरान कुल 11 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया l मौक़े पऱ डॉ. सी. पी. सिंह, डॉ. लाल मोहम्मद, डॉ. रंजीत, डॉ. अमरेंद्र, सहित दर्जनों महिला उपस्थित थी l

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!