मांझी के बयान पर हुआ विरोध प्रदर्शन.
श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय,सिसवन,सीवान
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मण समुदाय के बारे में विवादित बयान दिए जाने के विरोध में सिसवन में चैनपुर बाजार के अंबेडकर चौक पर ब्राह्मण समुदाय के लोग जुटे तथा मांझी के बयान पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने उनका पुतला भी फूंका। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांझी को मंत्रिमंडल एवं एनडीए से बर्खास्त करने की मांग की।
कहा कि मांझी सार्वजनिक रूप से मांफी मांगें अन्यथा व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. हांलाकि चारों तरफ से आलोचना होने के बाद मांझी अपने बयान से पलट गए.
मांझी ने सफाई में कहा कि उन्होंने “अपने ही समाज के लोगों के लिए विवादास्पद शब्द का इस्तेमाल किया था.” लेकिन वीडियो में उनके शब्द कुछ और ही बयां कर रहे हैं. हालांकि मांझी ने यह नहीं बताया कि अपने समुदाय के लोगों के लिए भी ऐसे शब्दों का प्रयोग एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कैसे जायज है?
उनका यह बयान एक दलित सम्मेलन में संबोधन के दौरान सामने आया.कुछ दिन पहले भी मांझी ने शराब के सेवन को लेकर एक बयान दिया था जिसकी खूब आलोचना हुई.
दरअसल, पूर्व सीएम माझी ने माफी मांगने के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी बयान दिया था, वो ब्राह्मणों के लिए नहीं किया था, बल्कि अपने समाज के लोग यानी कि दलित समुदाय के लोगों के लिए था. इस दौरान पूर्व सीएम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि ‘मैंने ब्राह्मणों के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे थे.
जिससे ब्राह्मणों की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन हमने अपने समाज के लिए कहा है कि जो हमारा दलित समाज है वह बहुत गलत कर रहा है. वहीं, हमारा समाज आज मां शबरी और तुलसी जैसे देवी देवताओं की पूजा नहीं कर रहे हैं. वे सभी पहले किया करते थे. मगर यह लोग अब सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं. इन्हें शर्म नहीं आती है. उन्होंने कहा कि ये शब्द हमने अपने समुदाय के लिए कहे हैं.
विरोध प्रदर्शन में योगेश पांडेय, आदर्श तिवारी, ओंकारनाथ तिवारी, सचीन पांडेय, शोभित पांडेय,प्रकाश तिवारी, गजेंद्र तिवारी, विशाल तिवारी, निर्भय पांडेय, सूरजभान सिंह, रोहित प्रसाद, हरिनारायण सिशोदिय, हिमांशु तिवारी, शैलेश यादव, रोहित कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
- यह भी पढ़े……….
- अखिल विश्व ब्राह्मण हिन्दुत्व शक्ति मोर्चा की हुई बैठक.
- निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हेतु शीड्यूल जारी.
- पीली धूप में पीले पोस्टकार्ड पर योगिया के स्कूली बच्चों ने लिखा 2047 का भारत.
- ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर सीवान सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर.