मैरवा में एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में हरिराम उच्च विद्यालय मैरवा के प्रांगण में एक दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच खुदाई बारी सीवान और एवं राजेंद्र प्रसाद फुटबॉल क्लब मैरवा के बीच खेला गया। जिसमें खुदाई बारी की टीम ने महज एक गोल कर जीत हासिल की। दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज्योति कुमारी को दिया गया।
बेबी कुमारी और गुंजन चौहान को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार उनके बेहरत खेल प्रदर्शन के लिए दिया गया। यह आयोजन बाल्मीकि पांडेय की भतीजी सोनी पांडेय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रखा गया था। इसके मुख्य अतिथि सौमिल उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। साथ में सुनील क्षेत्री, अंकुर पांडेय, रामचंद्र जी, किताबुद्दीन, राज पांडेय आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े…..
- पीएम देश के नेता हैं, किसी पार्टी के नहीं’; टीकाकरण प्रमाणपत्र पर लगी मोदी की फोटो से न हो ‘शर्मिंदा’: केरल HC
- कोरोना के दौर में आपदा प्रबंधन बड़ी चुनौती : नरवणे
- मांझी के बयान पर हुआ विरोध प्रदर्शन.
- अखिल विश्व ब्राह्मण हिन्दुत्व शक्ति मोर्चा की हुई बैठक.
- पीली धूप में पीले पोस्टकार्ड पर योगिया के स्कूली बच्चों ने लिखा 2047 का भारत.