आर्थिक अपराध इकाई ने एमवीआई मृत्युंजय सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की.
श्रीनारद मीडिया राकेश कुमार सिंह,सीवान
आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार को पटना के तत्कालीन भ्रष्ट एमवीआई मृत्युंजय सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना रांची और पैतृक गांव में रेड किया। इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई ने विक्रम के तत्कालीन अंचल अधिकारी वकील प्रसाद के ठिकानों पर भी आज छापेमारी की है।
EOU ने बताया कि पटना के गोला रोड स्थित फ्लैट में ताला बंद था। जिसके बाद पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला खुलवा कर तलाशी ली गई । इस फ्लैट का मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी जा रही है । यहां पर क्या मिला है इसकी जानकारी अलग से मिलेगी। रांची स्थित इनके साले श्रीकांत कुमार की आवास से तलाशी के क्रम में मृत्युंजय कुमार सिंह की पत्नी के नाम से बनाए गए पार्टनरशिप फर्म के नाम पर लगभग 3900000 रुपए का फिक्स डिपाजिट पाया गया है। इसके साथ ही दोनों सालों के नाम पर अभी तक 1करोड़ रुपए का बैंक में जमा पाया गया है । जिसे फ्रीज करने की कार्रवाई की गई। साले के आवास पर फॉर्च्यूनर पाया गया एक अन्य गाड़ी भी मिला है जो साले के नाम से है।
वहीं विक्रम के तत्कालीन अंचल अधिकारी वकील प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी में भी काफी अधिक संपत्ति का पता चला है। पटना के गोला रोड सूर्य चंद्र विहार अपार्टमेंट में एक फ्लैट, रांची के नामकुम सरला बिरला स्कूल के पास स्वयं एवं पत्नी के नाम से 10 डिसमिल जमीन जिसका मूल्य करीब ₹900000 इस पर निर्मित मकान जिसकी अनुमानित कीमत ₹2500000 है। इन्होंने करीब 63 लाख 14 हजार रुपए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
- यह भी पढ़े……
- मैरवा में एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन।
- पीएम देश के नेता हैं, किसी पार्टी के नहीं’; टीकाकरण प्रमाणपत्र पर लगी मोदी की फोटो से न हो ‘शर्मिंदा’: केरल HC
- कोरोना के दौर में आपदा प्रबंधन बड़ी चुनौती : नरवणे
- मांझी के बयान पर हुआ विरोध प्रदर्शन.
- अखिल विश्व ब्राह्मण हिन्दुत्व शक्ति मोर्चा की हुई बैठक.