आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो, भागलपुर इकाई द्वारा को पूर्णिया के जवाहर लाल नेहरू स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलाब बाग में छात्र- छात्राओं के बीच ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
मुख्य कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्णिया सदर के विधायक विजय कुमार खेमका द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
अपने संबोधन में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव व ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बिहार के साथ-साथ त्रिपुरा तथा मिजोरम की भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज तथा खान-पान के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया।
विधायक श्री खेमका ने छात्र -छात्राओं से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने की अपील की। उन्होंने ऐसे आयोजनों को राष्ट्रीय एकता और गौरव में वृद्धि करने का माध्यम बताया।
बिहार के इतिहास के चर्चा करते हुए उन्होंने बिहार को “ज्ञान की भूमि” की संज्ञा देते हुए त्रिपुरा व मिजोरम के साथ बिहार को “युग्म राज्य” के रुप में जोड़े जाने को राज्य का गौरव बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान ने छात्रों से मिजोरम व त्रिपुरा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का आह्वान किया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध युवा शक्ति विकास केंद्र, पटना समूह द्वारा देशभक्ति गीत व नाटक के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश प्रचारित किया गया.
फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ में बिहार को त्रिपुरा व मिजोरम के साथ युग्म राज्य बनाया गया है. बिहार की जनता को दोनों ही राज्यों के बारे में अवगत करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो सके.
मुख्य कार्यक्रम में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी. प्रश्नोत्तरी में प्रश्नों का सही उत्तर देने पर मंत्रालय की ओर से काव्या कोमल,अमन कुमार, रौशन कुमार, तंजुम परवीन, अदिति प्रिया, शाहबाज़ खान, जय कुमार, आशीष कुमार, खुशी कुमारी को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर कल छात्राओं के बीच ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को मुख्य अतिथि विजय खेमका द्वारा पुरस्कृत किया गया । इसमें सुजाता कुमारी को प्रथम, मासूम आरजू को द्वितीय, नाजिया प्रवीण को तृतीय तथा निशा कुमारी व नुसरत को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ. विद्यालय में कल कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को भी पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका चंचला कुमारी, कविता कुमारी, स्मृति, विभा कुमारी, किरण भारती, श्री शकील अंजुम, चंद्र भूषण सिंह, रितेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद कर्ण, नवीन कुमार, शमीम अख्तर सहित विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं व फील्ड आउटरीच ब्यूरो भागलपुर इकाई के राजा आलम व आदर्श कुमार व अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े…….
- मजहरुल हक डिग्री कॉलेज,तरवारा में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की जयंती मनाई गई।
- अब आधार कार्ड को Voter ID से लिंक करना जरूरी क्यों है?
- महंगाई के दुष्चक्र में अर्थव्यवस्था—प्रमोद जोशी.
- अय्याशी के अड्डे बने स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड : मैनेजर समेत 15 महिलाएं गिरफ्तार.
- सीवान के महावीरी विजय हाता विधालय में रामानुजन जयंती का हुआ आयोजन.