मौलाना मजहरूल हक की 155वीं जयंती जसयू ने समारोह पूर्वक मनाया गया.
श्रीनारद मीडिया मनोज कुमार तिवारी,जलालपुर,सारण.
सारण जिला जनतादल यू के नवमनोनीत जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में मौलाना मजहरूल हक की जयन्ती मनायीं गई अध्यक्षता करते हुए मुरारी सिंह ऩे मौलाना मजहरूल हक साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की मौलाना मजहरूल हक साहब की जन्म 22 दिसंबर 1866 को पटना जिले के ब्रह्मपुर थाना मेनर में हुआ था उन्हे बहुत से भूमि उनके रिश्तेदारो द्वारा दी गई थी और 1900 सौ में जिला सीवान के फरीदपुर गाँव बस गए उन्होने सीवान के फरीदपुर गाँव में एक घर का निर्माण कराया
इस का नाम आशियाना रखा जयन्ती समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधान पार्षद सलीम परवेज राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विक्कल प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू सत्यप्रकाश यादव डाO इन्द्रकांत शर्मा ओमप्रकाश शर्मा काजिम रजा रिजवी डाO अशोक कुशवाहा शोभा देवी अशरफ खान चंद्रभूषण पंडित जहाँगीर आलम मुन्ना कुसुम देवी शकीला बानो शम्भू माँझी ईश्वर राम अखिलेश गोंड मोहम्मद फिरोज ईम्तेयाज परवेज वसीम अकरम ब्रजेश सिंह शशि गुप्ता रमेश किशन इत्यादि उपास्थि थे.
- यह भी पढ़े……
- इंद्राणी के वकील का दावा, शीना बोरा को जिंदा देखने वाली महिला बयान दर्ज कराने को तैयार.
- गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का हुआ आयोजन.
- टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर बड़ा एक्शन,क्या है मामला?
- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित.
- मजहरुल हक डिग्री कॉलेज,तरवारा में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की जयंती मनाई गई।