भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से रौंदा, कांस्य पदक पर किया कब्जा.

भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से रौंदा, कांस्य पदक पर किया कब्जा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक विजेता भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया. इसके साथ ही एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy Hockey) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट का भारत ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे. भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढ़त बना ली. इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे.

पाकिस्तान के लिये अफराज (10वां),अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किये. भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी. इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था. फाइनल में दक्षिण कोरिया का सामना जापान से होगा.

गौरतलब है कि दूसरे सेमीफाइनल में भारत को जापान के हाथों हरारी हार का सामना करना पड़ा. जापान ने भारत को 5-3 से हराया था. बड़ी बात है कि राउंड रोबिन मैच में भारत ने जापान को 6-0 से हराया था.

भारत का जापान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड भी अच्छा है लेकिन विरोधी टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन टीम को चौंका दिया. भारत और जापान की टीम इससे पहले 18 बार आमने सामने थी जिसमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!