भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से रौंदा, कांस्य पदक पर किया कब्जा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मस्कट में पिछली बार हुए टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे. भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढ़त बना ली. इसके बाद सुमित (45वां मिनट), वरूण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां मिनट) ने गोल दागे.
पाकिस्तान के लिये अफराज (10वां),अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किये. भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी. इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था. फाइनल में दक्षिण कोरिया का सामना जापान से होगा.
गौरतलब है कि दूसरे सेमीफाइनल में भारत को जापान के हाथों हरारी हार का सामना करना पड़ा. जापान ने भारत को 5-3 से हराया था. बड़ी बात है कि राउंड रोबिन मैच में भारत ने जापान को 6-0 से हराया था.
भारत का जापान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड भी अच्छा है लेकिन विरोधी टीम ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन टीम को चौंका दिया. भारत और जापान की टीम इससे पहले 18 बार आमने सामने थी जिसमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
- यह भी पढ़े……
- पाक के ‘झूठ’ पर सरकार का कड़ा प्रहार, नफरत फैलाने वाले 20 YouTube चैनल, 2 वेबसाइट ब्लॉक.
- स्मृति दिवस मनाने को लेकर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं रमाशंकर गिरि विचार मंच की संयुक्त बैठक सम्पन्न.
- मौलाना मजहरूल हक की 155वीं जयंती जसयू ने समारोह पूर्वक मनाया गया.
- इंद्राणी के वकील का दावा, शीना बोरा को जिंदा देखने वाली महिला बयान दर्ज कराने को तैयार.
- टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर बड़ा एक्शन,क्या है मामला?