जिला से आई टीम ने मशरक में नल जल योजना की किया जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला योजना पदाधिकारी विधानचन्द्र राय के नेतृत्व में जांच दल ने मशरक प्रखंड में नलजल योजना की जांच किया। जांच के दौरान जिला योजना पदाधिकारी विधानचन्द्र राय ने मशरक नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर लगे नल का जल गिरते हुए जांच किया।
जांच दल में जिला योजना पदाधिकारी विधानचन्द्र राय, बीसीओ पप्पु कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मशरक के एसडीओ सुमन कुमार, कनिय अभियन्ता धर्मपाल बैठा,ठिकेदार राकेश कुमार तिवारी, विक्रमा सिंह, सोनू तिवारी सामिल रहे।
जिला योजना पदाधिकारी विधानचन्द्र राय ने जांच दल के साथ मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बने पानी टंकी का जायजा लिया। वहा से मुख्यालय बाजार के दर्जनों स्थलों पर लगे नल जल का जांच किया। तरैया मोड़ पर महादलित बस्ती में लगे नलजल का मुआयना किया।
मशरक बाजार में नल से जल निकलने की बात लोगों से पुछा गया तो लोगों ने कहा कि नल से पानी गिरता है। लेकिन बिजली नही रहने पर नही मिलता है। जिला योजना पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में भी जांच किए। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला योजना पदाधिकारी विधानचन्द्र राय ने कहा कि मशरक में नलजल योजना संतोषप्रद है। जांच चल रही है।
अगर कही कमी पायी जाएगी तो उस पर कार्रवाई किया जाएगा। उन्होने कर्मियों को समय से पानी छोड़े जाने का दिशा-निर्देश भी दिया।
यह भी पढ़े
शीतलहर के प्रकोप से भीषण ठंड के आशंका.
श्रीनिवास रामानुजन् को क्यों ‘गणितज्ञों का गणितज्ञ’ और ‘संख्याओं का जादूगर’ कहा जाता है?
सभी टीके ओमिक्रोन संक्रमण को रोकने में सक्षम हैं,कैसे?
भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से रौंदा, कांस्य पदक पर किया कब्जा.