मशरक में बिजली चोरी में 3 पर प्राथमिकी दर्ज कर लगाया लाखों का जुर्माना

मशरक में बिजली चोरी में 3 पर प्राथमिकी दर्ज कर लगाया लाखों का जुर्माना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक विद्युत विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर गुरुवार को छापामारी कर विधुत ऊर्जा की अवैध चोरी करने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में भारतीय विधुत अधिनियम 2003 धारा के 135 एवं सुसंगत धाराओं के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

मामले की जानकारी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन मशरक विभाग के कनीय अभियंता विक्रम कुमार ने देते हुए बताया है प्रखंड क्षेत्र में शेखपुरा गांव में तारकेश्वर सिंह पिता स्व बच्चा सिंह के द्वारा नव निर्मित मकान बनाने के दौरान विद्युत पोल से अवैध ढंग से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था जिस पर 68949 रूपये जुर्माना लगाया गया।

वही उसी गांव के सुंदर महतो पिता भगवान महतो के द्वारा पाव रोटी के फैक्ट्री में विधुत चोरी की जा रही थी उस पर 154003 रूपया जुर्माना लगाया गया।वही छपिया गांव में अमिरका साह के द्वारा सर्विस तार से टोका फसाकर विधुत जलाया जा रहा था जिस पर 10310 रुपया जुर्माना लगाया गया हैं। इधर छापामारी से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों में हंड़कंप मचा हुआ है।

चोरी से बिजली जलाने वाले अब रात में टोका फंसाने के बाद सुबह में सूरज के प्रकाश आते ही टोका वाला तार को समेट कर घर में रख लेते हैं, ताकि वे पकड़े नहीं जाय।

यह भी पढ़े

कब तक आधार से लिंक हो सकते है सारे मतदाता?

देश में ओमिक्रोन के खतरे के बीच किन राज्यों में लगाए गए कौन-कौन से प्रतिबंध.

समूची पीढ़ी को निर्बल बना देता है कम उम्र में हुआ विवाह.

हाईकोर्ट ने कहा, यूपी चुनाव टाले सरकार

पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण.

Leave a Reply

error: Content is protected !!