अलाव से लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
बीती रात अलाव से लगी आग से प्रखंड के धनौती गांव में नकदी सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई। धनौती गांव के यादव टोला निवासी केदार राय के घर का निर्माण निर्माण कार्य चल रहा था। नवनिर्मित घर के बगल में झोपड़ीनुमा घर बनाकर सभी लोग रहते थे। गुरुवार की शाम ठंड से बचने के लिए घर के बगल में अलाव जलाया गया था।
देर शाम होने पर सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए इसी बीच अलाव की चिंगारी से घर में आग पकड़ लिया। घरवालों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आस पास के लोग पहुचे एवं आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।
वही सूचना मिलने पर थाने में मौजद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।इसके पूर्व निर्माणाधीन घर के छत ढ़लाई कराने के लिए रखे पचास हजार रुपये नकदी सहित कपड़ा, बर्तन, के आलावे सभी सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ रंधीर प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जिसके बाद जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुकूल कार्यवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
घनश्याम शुक्ला के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर.
बेलौर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण
मशरक में बिजली चोरी में 3 पर प्राथमिकी दर्ज कर लगाया लाखों का जुर्माना
भगत सिंह और उनके साथियों की फांसी का बदला लेने वाली क्रांतिपुत्री शांति घोष.
भगत सिंह और उनके साथियों की फांसी का बदला लेने वाली क्रांतिपुत्री शांति घोष.