कालाजार एवं फाइलेरिया उन्मूलन का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पानापुर( सारण)पानापुर पीएचसी के सभागार में कालाजार एवं फाइलेरिया रोग के उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान की सफलता के लिए ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव के के देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित अखिलेश्वर पाण्डेय ने कहा कि सरकार कालाजार एवं फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कृतसंकल्पित है। इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों से इसमें सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि क्षेत्र में बुखार पीड़ित ब्यक्ति जिसको पंद्रह या उससे अधिक दिनों से बुखार की समस्या हो उसे चिन्हित करे यहां उसका समुचित विकास जांच व इलाज मुहैया कराई जाएगी साथही उसको 7100 सौ रुपये का प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। इस मौके अमितेश कुमार, नसाब आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नदियों के अस्तित्व के लिए बड़ा संकट है.
अलाव से लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख
47 देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,कई शराब अड्डा ध्वस्त
घनश्याम शुक्ला के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर.
बेलौर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण