महान शिक्षाविद् एवं राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक सदस्य घनश्याम शुक्ल के निधन पर शिक्षक संघ में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
महान शिक्षाविद् ,सामाजिक समरसता के पुरोधा, शोषित-पीड़ितों की आवाज़ ,व्यवस्था परिवर्तन के अग्रदूत घनश्याम शुक्ल के निधन पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
संघ के राज्य कमिटी की ओर से राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शुक्ल जी के निधन से शिक्षक संघ के संघर्षों एवं आंदोलन को एक बडी़ क्षति पहुंची है .वे बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
जिनकी कर्त्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता ने संगठन को विशेष मजबूती दी।वे सीवान जिले के पंजवार गाँव के थे।संघ के दिवंगत राज्याध्यक्ष का.रमाशंकर गिरि के मजबूत सहयोगी के रूप में संघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।
उनका कद अपने आप में कई जीवंत संस्थाओं को सहेजा था जिसका वे आजीवन आखिरी सांस तक सवांरते रहे।शोक व्यक्त करनेवालों में संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह सहित सारण जिला संघ के अध्यक्ष डा.राजेश यादव, सचिव मंजीत तिवारी, संजय सिंह चुन्नू, अमीत प्रकाश गिरि, कैलाश पंडित, केदारनाथ शर्मा, जलेशवर पंडित,अभिषेक रंजन, उषा कुमारी, अल्पना मिश्रा के अलावे विभिन्न जिलों के शिक्षक कर्मचारी नेता ने शोक व्यक्त किया है.
यह भी पढ़े
समाज सुधार अभियान आम लोगों के लिए कारगर सिद्ध होगा : मुरारी सिंह
पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छ कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा : बीडीओ अंजू कुमारी
जनसामान्य के हित के लिए हो पत्रकारिता के बदले स्वरूप का उपयोग- राकेश प्रवीर
नव निर्वाचित मुखिया-सरपंच लिए शपथ, कर्ण कुदरिया और चांद कुदरिया में उप मुखिया,उप सरपंच का हुआ चुनाव