25 दिसम्बर ? महामना मदनमोहन मालवीय  जयंती पर विशेष

25 दिसम्बर ? महामना मदनमोहन मालवीय  जयंती पर विशेष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

पं. मदनमोहन मालवीय जी का जन्म 25 दिसंबर, 1861 को इलाहाबाद में हुआ था। वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें ‘महामना’ की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया।

मालवीय जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की।

मालवीय जी के विचारों में राष्ट्र की उन्नति तभी संभव है, जब वहां के निवासी सुशिक्षित हों। वे जीवनभर गांवों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जुटे रहे। मालवीय जी का मानना था कि व्यक्ति अपने अधिकारों को तभी भलीभांति समझ सकता है, जब वह शिक्षित हो। उनका मानना था कि संसार के जो राष्ट्र उन्नति के शिखर पर हैं, वे शिक्षा के कारण ही हैं।

उनकी भविष्यवाणी थी कि एक दिन हिन्दी ही देश की राष्ट्रभाषा होगी। मालवीय जी संस्कृत, हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषाओं के ज्ञाता थे। वे अपने सरल स्वभाव के कारण लोगों के बीच प्रिय थे। 12 नवंबर 1946 को मालवीय जी का निधन हो गया था और वे देश को स्वतंत्र होते नहीं देख सके थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता महामना पंडित मदनमोहन मालवीय को 2014 में मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया।

यह भी पढ़े

सीवान में भारतरत्‍न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, देखे वीडियो

सीवान के पूर्व सांसद पंडित जनार्दन तिवारी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, देखे वीडियो

नहीं रहे गांधी की राह पर चलकर संपूर्ण जीवन समाज को समर्पित करने वाले  घनश्याम शुक्ल 

रामनगर में डाक्टर सविता मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता शुरू

रामनगर में डाक्टर सविता मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!