Raghunathpur: मांझी-लार रेलखंड को जल्द से जल्द शुरू कराने व पूर्ण कराने को लेकर रेलवे को दिया ज्ञापन
इंटक के प्रदेश महासचिव, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर मेंबर से मिल सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार के छपरा जिले के मांझी, ताजपुर व सीवान जिले के सिसवन, रघुनाथपुर, मैरवा व गुठनी होते हुए उत्तर प्रदेश के लार तक मांझी-लार रेलखण्ड 2011-12 का काम जो दशकों से अधूरा पड़ा है उसको फिर से जीवित कर पूर्ण कराने के लिए इंटक प्रदेश महासचिव अखिलेश पांडेय, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजीत उपाध्याय, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने रेल भवन दिल्ली में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर मेंबर से मिलकर अति शीघ्र इस कार्य को पूर्ण कराने का आग्रह किया। इंफ्रास्ट्रक्चर मेंबर के द्वारा इस मुद्दे को लेकर माननीय मंत्री रेल विभाग से भी संपर्क करने की सलाह दी गई।
मांझी-लार रेलखंड का यह प्रोजेक्ट 742 करोड़ का है जिसकी कुल दूरी 93 किलोमीटर है। पांडेय ने बताया कि इस विषय को हमारे जिले के पूर्व व वर्तमान सांसद ने संसद मे उठाने का काम किया, लेकिन अभी तक इस रेल लाइन को चालु करने का काम नही किया गया। उस समय की रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इस क्षेत्र के लोगों को 70 के दशक में रहने के लिए मजबूर किया। पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब लड़कियों की शिक्षा की व उच्च शिक्षा की बात करते हैं तो इस रेल लाइन के बिछ जाने से हमारे क्षेत्र की लड़कियों को पढ़ाई के लिए आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।
तो वही व्यवसायी वर्ग व किसानों सहित क्षेत्र का चौमुखी विकास होने की संभावना है। साथ ही रोजगार की संभावनाए बढ़ जाएगी, 50 हजार लोगों को डायरेक्ट व इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा। यानी 10 लाख लोगों में से 50 हजार लोगों को रोजगार तय है। पाण्डेय ने कहा कि हम रेल विभाग से आशा करते हैं कि इसको जल्द से जल्द चालु करके सभी को उनका सम्मान अधिकार दे।
दूसरी तरफ अजीत उपाध्याय ने बताया कि अगर ये रेल लाइन चालु कर दिया जाता है तो जो कठिनाई आज मांझी ,सिसवन, रघुनाथपुर, मैरवा व गुठनी से लार तक के सभी लोगो को दूर सफर करने के लिए जो सीवान/छपरा ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ता है उससे निजात मिल जायेगा। आने वाले समय में छात्र, नौजवान, आम नागरिक सभी के समय की बचत होगी और साथ ही सभी लोगो को रोजगार की सुविधा भी मिलेगी।
दूसरी तरफ धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि अगर ये रेल लाइन सरकार के द्वारा चालु कर दी जाती हैं तो हमारे क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा और लोगो को जो आज कठिनाई उठानी पड़ रही है वो नही उठानी पड़ेगी। सरकार इस रेल लाइन को अविलंब चालु करने का काम करे।
यह भी पढ़े
ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता
गरीब, असहाय व जरुरतमंदों के लोगों के बीच कंबल, मास्क , साबुन का हुआ वितरण
भाजपा मंडल अध्यक्ष के आवास पर पूर्व पीएम अटल जी की मनायी गयी जयंती
भाजपा विधायक के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल जी की जयंती मनायी गयी
25 दिसम्बर ? सुशासन दिवस ? पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कीजयंती पर विशेष
सीवान में भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, देखे वीडियो