महाराजगंज के पोखरा में  प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का जन्मदिन मनायी गयी

महाराजगंज के पोखरा में  प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का जन्मदिन मनायी गयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड की पोखरा पंचायत की बुथ संख्या- 46 और 47 पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी के 97 वां जन्मदिन भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता सह पूर्व विस्तार दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों तथा बच्चों के बीच मिठाइयां और ट्रॉफी वितरित किया गया।

इस अवसर पर मेघनाद प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, गोवर्धन प्रसाद, अखिलेश साह,विद्या प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

वहीं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के संस्थापक भारतरत्न पंडित मदनमोहन मालवीय जी के जन्मदिवस जन्म जयंती का आयोजन कर देश के लिए किये गये कार्यों पर डाला गया। उनके उदात्त व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर अटल बिहारी और मालवीय जी अमर रहें, अमर रहें आदि नारे लगाये गये।

वहीं भगवानपुर प्रखंड के महम्मदा इंटर कॉलेज महम्मदा में महाविद्यालय परिवार की तरफ से अटल जी का जयंती मनायी गयी। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से लेकर सार्वजनिक जीवन तक की चर्चा की।

वहीं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश में किए गए कार्यों का जिक्र किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सुशील सिंह ने की। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक थे।

यह भी पढ़े

सेमीफाइनल मैच में देवरिया ने दिल्ली को पांच विकेट से दिया शिकस्त

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़कर सम्मान भी सम्मानित है “-प्रो.प्रसून दत्त सिंह

मशरक थाने में कराई गई चौकीदारों की परेड, दिए गए निर्देश

मशरक में बच्चों के खेल के विवाद में मारपीट में मां बेटा घायल

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मशरक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंती

जोशीमठ’ अब अपने शुद्ध ‘ज्योर्तिमठ’ नाम से जाना जाएगा अपभ्रंश नाम से नही – स्वामिश्रीः ‘१००८’ अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती

शराब और शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा मशरक अंचल में तैनात एएलटीएफ फोर्स: मढ़ौरा डीएसपी

Leave a Reply

error: Content is protected !!