सिधवलिया की खबरें – निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन 

 

सिधवलिया की खबरें – निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज ( बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र सलेमपुर बाजार पर सरस्वती कोचिंग सेंटर के प्रांगण में एस वाई टी एजुकेशन एंड हेल्थकेयर चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रान्वी हॉस्पिटल बरहिमा के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें हर तरह के रोगों का इलाज सम्बंधित सलाह निःशुल्क मरीजो को दिया गया।करीब सैकड़ों की संख्या में मरीजो ने भाग लिया।उक्त मौके पर डॉक्टर प्रशान्त कुमार,सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे।

हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रशान्त ने बताया कि हरेक सप्ताह मेरे हॉस्पिटल के द्वारा पूरे जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किसी न किसी पंचायत में आयोजित किया जाएगा।जिसमे गरीब तबके के लोगो को लाभ होगा तथा गरीब लोगों को मेरा हॉस्पिटल निःशुल्क इलाज करेगा।

 

ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज ( बिहार):

थावे छपरा रेलखंड पर ब्रिज किशोर हाल्ट के समीप अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।मृतक की उम्र साठ वर्ष के करीब था।शव के बारे में ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हुआ है। शनिवार की सुबह जैसे ही रेलवे ट्रेक पर वृद्ध का शव दिखाई पड़ा आसपास के लोगो कि भीड़ शव देखने के लिए उमड़ पड़ी।फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।जिस कारण हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है वैसे पुलिस शव की पहचान मे जुटी है।महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि शव मिलने की सूचना है शव को रेल पुलिस कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी है।

 

शेर पंचायत में आशा देवी उपमुखिया चुनी गयी

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज ( बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिय प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुए उपमुखिया और उपसरपंच के चुनाव में शेर पंचायत में आशा देवी उपमुखिया चुनी गई । इन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी सुखिनता देवी को छह वोट से हराया.आशा देवी को बारह मत प्राप्त हुए वंही सुखिनता देवी को छह मत प्राप्त हुए.उपसरपंच के लिए हुए चुनाव में शेर ग्राम कचहरी से प्रेमशीला कुँवर ग्यारह मतों से विजयी रही.प्रेमशीला कुँवर को जंहा तेरह मत प्राप्त हुआ वंही प्रतिद्वंद्वी विजय कुमार को मात्र तीन वोटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि दो मत अवैध हुए.बखरौर पंचायत में उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध रहा.बखरौर में उपमुखिया के लिए विजय कुमार पंडित तथा उपसरपंच के लिए सुनील शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

 

शेर और बखरौर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों ले लिया शपथ

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज ( बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शेर और बखरौर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभ्युदय द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शनिवार को शेर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र कुमार तथा सरपंच राजकुमार साह और 17 वार्डो के वार्ड सदस्य तथा पंचो के साथ बखरौर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रमेश सिंह तथा सरपंच रजनीश कुँवर के साथ दस वार्डो के वार्ड सदस्य और पंचो को बी डी ओ अभ्युदय द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।

यह भी पढ़े

महाराजगंज के पोखरा में  प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का जन्मदिन मनायी गयी

सेमीफाइनल मैच में देवरिया ने दिल्ली को पांच विकेट से दिया शिकस्त

भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में आचार्यों का है महत्वपूर्ण योगदान – अजय सिंह

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़कर सम्मान भी सम्मानित है “-प्रो.प्रसून दत्त सिंह

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!