सिरसा गांव में घर का छत बना जुआरियों का अड्डा
श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के सिरसा मानपुर पंचायत में सिरसा गांव वार्ड नं 09 लंबे समय से जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। यह जगह बैकुंठपुर थाना के बिल्कुल करीब है। परंतु थाना प्रभारी के उदासीनता के कारण यह धंधा फल-फूल रहा है।यह कार्य सड़क के किनारे पर ही होता है।
जहां से होकर पुलिस प्रशासन का आना-जाना होता है। फिर भी जुआ खेलने वाले जुआरियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले के संबंध में जानकारी होते हुए भी बैकुंठपुर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जिस कारण जुआरियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।
बताया जाता है कि जुआरियों के द्वारा उक्त मकान में जुआ खेलने के पूर्व में मकान मालकिन द्वारा निर्धारित फीस जमा करना पड़ता है। जुआ खेलने- खेलाने से लेकर पुलिस प्रशासन से मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मकान मालिक की हीं रहती है।
यह भी पढ़े
महाराजगंज के पोखरा में प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का जन्मदिन मनायी गयी
सेमीफाइनल मैच में देवरिया ने दिल्ली को पांच विकेट से दिया शिकस्त
भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में आचार्यों का है महत्वपूर्ण योगदान – अजय सिंह
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जुड़कर सम्मान भी सम्मानित है “-प्रो.प्रसून दत्त सिंह