26 दिसम्बर ? शहीद उधम सिंह की जयंती पर विशेष
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था. उधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार को अंजाम देने वाले जनरल डायर को उसके देश में घुसकर गोली मारी थी. 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में लोगों पर जनरल डायर ने गोलियां चलवाई थी, जिससे पूरे भारत में आक्रोश का माहौल था.
उधम सिंह को जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने का मौका 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को लंदन की रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी के हाल में एक बैठक थी, उधम सिंह उस बैठक में एक मोटी किताब में रिवॉल्वर छिपाकर पहुंचे. इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था.
बैठक के बाद उधम सिंह ने माइकल ओ डायर पर गोलियां दाग दीं. दो गोलियां माइकल ओ डायर को लगीं जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई. उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी. 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई.
यह भी पढ़े
सीवान के लाल सुबहानी बन सकते हैं बिहार के नए मुख्य सचिव.
सीजेआइ एनवी रमना ने बताया, भारतीय न्यायपालिका के लिए क्या हैं नई चुनौतियां?
18 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन, 442 हुई इस वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या.