संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह – सुबह मार्निंग वाक पर टहलने आए लोगों में पौधा वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
पटना के चिड़ियाघर यानि संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह – सुबह मार्निंग वाक पर टहलने आए लोगों को नालंदा के मिशन हरियाली नूरसराय की टीम से अमरूद के पौधे वितरित किए गये।अमरूद के पौधों को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मिशन हरियाली नूरसराय के राजीव रंजन भारती उर्फ राजू ने बताया कि आज अमरूद की एल 49 प्रजाति के साढ़े चार सौ पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया तथा पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने के लिए बच्चों को इस मुहिम से जोड़ने पल अच्छा फलाफल मिलेगा।
श्री राजू ने आगे बताया कि अभी तक पौने नौ लाख पौधों का वितरण किया जा चुका है।पौधे मुख्य रूप से स्कूली बच्चों से लगवाया जाता है।हमलोगों का मुख्य लक्ष्य हरित आवरण को बढ़ाने के साथ-साथ कुपोषण मुक्त समाज बनाना है।प्रत्येक रविवार को हमलोग पटना के किसी पार्क आदि जगहों पर पौधों का वितरण किया जाता है।टीम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लालबाबू सिंह,भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के सुबोध कुमार,सुधीर पांडेय, नवीन कुमार,विनय कुमार, विवेक कुमार, पुतुल सिंह,अमर भारती,पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल सुबहानी बन सकते हैं बिहार के नए मुख्य सचिव.
सीजेआइ एनवी रमना ने बताया, भारतीय न्यायपालिका के लिए क्या हैं नई चुनौतियां?
18 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन, 442 हुई इस वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या.