सिधवलिया की खबरें ः सकला गांव के मुकान राय की बोलोरो की चोरी
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया‚ गोपालगंज(बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना के सकला गांव के मुकान राय की बोलोरो की चोरी शुक्रवार देर रात्रि कर ली गई।चोरी की घटना कबीरपुर गांव मे घटित हुई है जहा बोलोरो मालिक का बथान है।वह अपनी बोलोरो गाड़ी बथान मे लगाकर सोने चले गए थे।इस दौरान चोरों ने बोलोरो का लक तोड़कर बोलोरो की चोरी कर ली।इस मामले में बोलोरो मालिक के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बु चेया गांव मे जमीन विवाद को लेकर रामावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया।मारपीट के दौरान गले से चेन भी छीन ली गई।इस मामले में घायल महिला के बयान पर उसी गांव के जिलबिली पाण्डेय,पायल पाण्डेय,मीरा देवी और सुनीता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जलालपुर और बुधसी पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को बीडीओ ने दिलाई शपथ
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया‚ गोपालगंज(बिहार)
सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में जलालपुर और बुधसी पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभ्युदय द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शनिवार को जलालपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गुड्डू सिंह तथा सरपंच कुँवरबली राय और 12 वार्डो के वार्ड सदस्य तथा पंचो के साथ बुधसी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया किरण देवी तथा सरपंच प्रियंका कुमारी के साथ 16 वार्डो के वार्ड सदस्य और पंचो को बी डी ओ अभ्युदय द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
जलालपुर पंचायत में राजू कुमार बैठा उपमुखिया चुने गए
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया‚ गोपालगंज(बिहार)
सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुए उपमुखिया और उपसरपंच के चुनाव में जलालपुर पंचायत में राजू कुमार बैठा उपमुखिया चुने गए । इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रामजी सिंह को तीन वोट से हराया.राजू कुमार बैठा को आठ मत प्राप्त हुए वंही रामजी सिंह को पांच मत प्राप्त हुए.उपसरपंच के लिए हुए चुनाव में जलालपुर ग्राम कचहरी से कृष्णकांत गुप्ता विजयी रहे.।बुधसी पंचायत में उपमुखिया के चुनाव में निर्मला देवी विजयी रही उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्जुन कुमार प्रसाद को तीन मतों से हराया.निर्मला देवी को 10 मत प्राप्त हुए ।
वंही अर्जुन कुमार प्रसाद को सात मत प्राप्त हुए.बुधसी ग्राम कचहरी से उपसरपंच के पद पर पनपती कुँवर विजई रही। विजयी लोगो को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभ्युदय द्वारा जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया।. सिधवलिया ।
प्रखंड कार्यालय के सभागार में जलालपुर और बुधसी पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभ्युदय द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शनिवार को जलालपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गुड्डू सिंह तथा सरपंच कुँवरबली राय और 12 वार्डो के वार्ड सदस्य तथा पंचो के साथ बुधसी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया किरण देवी तथा सरपंच प्रियंका कुमारी के साथ 16 वार्डो के वार्ड सदस्य और पंचो को बी डी ओ अभ्युदय द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।
यह भी पढ़े
देश की हस्तियों ने बनाई वैश्विक मंच पर अपनी धमक.
जब चोरी हो गई गुरूजी की साइकिल…….
समय पर कोविड की दूसरी डोज लेने वाले विजेताओं के नाम घोषित
भटकेशरी के नवनिर्वाचित मुखिया पुष्पा देवी में ग्राम सभा आयोजित किया
साझा हैं बेमिसाल भारत की संस्कृति और संस्कार.