Breaking

कैफ एकेडमी सीवान ने एयर इंडिया को हराकर  कप पर जमाया कब्जा

कैफ एकेडमी सीवान ने एयर इंडिया को हराकर  कप पर जमाया कब्जा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*मैन ऑफ द सीरीज सीवान के खिलाड़ी तारिक जमील को दिया गया
* सीवान के खेलाड़ी राजा सिंह को दिया गया मैन आफ द मैच का पुरस्कार

खेल आपसी सद्भाव और आपसी एकता का प्रतीक है : मो0 रईस खान

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भवाना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कैफ एकेडमी सीवान और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया। इसमें कैफ एकेडमी सीवान ने एयर इंडिया देवरिया को 59 से पराजित कर विजेता कप अपने नाम कर लिया। कैफ एकेडमी,सीवान के कप्तान मनीष गिरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन का बड़ा स्कोर खडा किया। वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी एयर इंडिया देवरिया की टीम ने ओवर 18 वें ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह कैफ एकेडमी सीवान ने 59 रन फाइनल मैच को जीत कर विजेता कप पर कब्जा जमाया।

मुख्य अतिथि मो रईस खान और आयोजक जकरिया खान ने विजेता टीम के कप्तान मनीष गिरी को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार सहित विजेता कप को प्रदान किया।

वहीं देवरिया के कप्तान आसिफ जावेद को उप विजेता कप और 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव व डॉ अशरफ अली ने दिया। वहीं मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार कैफ एकेडमी के खिलाड़ी तारिक जमील को दिया गया।

उन्होने पूरे टूर्नामेंट में 29 रन देकर 9 विकेट लिया व टीम के लिए 64 रन की साझेदारी की। मैन आफ द मैच का पुरस्कार कैफ एकेडमी के खिलाड़ी राजा सिंह को दिया गया। जिन्होंने 6 छक्के व 4 चौके की मदद से 89 रन बनाया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार देवरिया के खिलाड़ी शुभम कुमार व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिनेश यादव को दिया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय मानवधिकार के प्रदेश उपाध्यक्ष मो रईस खान, मुखिया प्रतिनिधि रहमतुल्लाह अंसारी, जिप सदस्य फजले अली, जिप सदस्य डॉ बिनोद सिंह, डॉ अशरफ अली, सामाजिक कार्यकर्ता श्री निवास यादव, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान,इश्तेयाक खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि मो रईस खान ने कहा कि खेल आपसी सद्भाव और आपसी एकता का प्रतीक है। खेल से ससाफ सुथरा सामाजिक वातावरण का निर्माण होता है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर अध्यक्ष जकरिया खान सहित आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद दिया। दोनों टीम के खिलाड़ियों पुरस्कार श्रीनिवास यादव, डॉ अशरफ अली, कमर सिद्दीकी, इश्तेयाक खान, टी अहमद पप्पू आदि ने संयुक्त रूप से दिया।

वहीं टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान ने मुख्य अतिथि मो रई खान सहित तमाम अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अंपायर बीसीए पैनल के राजेश यादव व अखलाख माही थे। स्कोरर टी अहमद पप्पू थे। आयोजन में इश्तेयाक अहमद खान, तनवीर जकी, डब्ल्यू खान, सरवर इमाम खान, संजय खान, शहादत खान, संजय गिरी, एलेक्स खान, फरद्दीन खान, मेराजुल खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े

प्रखंड में तेजी से बढ़ रहे भ्रष्टाचार व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ उठने लगी आवाज

सीवान के कर्णपुरा में बाइक और कार की टक्कर में दो की मौत‚ 4 घायल

सुशासन के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी.

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना की टीम ने पूर्णिया को हराया

ऐसा रहा बाल ठाकरे का कॉर्टूनिस्ट से करिश्माई नेता का सफर.

Leave a Reply

error: Content is protected !!