Breaking

मशरक की खबरें ः  डूमरसन और अरना पंचायत में निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित

मशरक की खबरें ः  डूमरसन और अरना पंचायत में निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड के डूमरसन एवं अरना पंचायत के सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने मुखिया क्रमशः बच्चालाल साह एवं अनिल ठाकुर के साथ शपथ ग्रहण किया। प्रखंड कार्यालय अवस्थित मनरेगा भवन में बीडीओ मो आसिफ ने सभी को प्रमाणपत्र देकर शपथ दिलाया। अरना पंचायत में मुखिया अनिल ठाकुर एवं शिक्षक नेता संतोष सिंह के प्रयास से उपमुखिया पद के लिए रूपक कुमार जबकि उप सरपंच मीरा देवी निर्विरोध चुने गए। जबकि डूमरसन पंचायत में मुखिया बच्चालाल साह के प्रयास से उपमुखिया पद पर कविता देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई । जबकि उपसरपंच के लिए रंजन कुमार पासवान निर्वाचित हुए।

 

मशरक में बच्चे के शौच करने के मामूली विवाद में मारपीट,तीन घायल, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के कतालपुर हनुमानगंज गांव में 23 दिसम्बर को बच्चों के शौच करने के मामूली विवाद में दो पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट में तीन शख्स घायल हो गए थे जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ। मामलेे में दोनों पड़ोसी के द्वारा दिए आवेदन पर थाना पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर लिया और मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया। एक पक्ष से प्रियंका कुमारी देवी पति राकेश कुमार ने बताया कि वह बच्ची को शौच करा रही थी कि संतोषी देवी,किसलाउती देवी,रवि कुमार,रूबी कुमारी, मुकेश प्रसाद,महेश प्रसाद,नीरज कुमार ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही दुसरे पक्ष से संतोषी देवी पति महेश प्रसाद ने बताया कि वे अपने दरवाजे पर थी कि प्रियंका देवी पति राकेश कुमार कमरें में घुसकर डायन कहते हुए कातिलाना हमला कर दिया वही बचाने गयी पुत्री बबीता कुमारी को भी मारपीट कर घायल कर दिए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दोनो पक्षों से मिलें आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया।

 

मशरक में 5 लीटर देशी शराब के साथ एक शख्स गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में रविवार को थाना पुलिस ने छापेमारी करतें हुए 5 लीटर देशी शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बहरौली डोमडेरवा गांव निवासी अनिल डोम पिता स्व दीनानाथ डॉम हैं। मामले में गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वह सुचना मिली की अनिल डोम शराब लेकर जा रहा है तो पुलिस बल के साथ पहुंच उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

स्किल डेवलपमेंट का हब बनेगा मशरक केन्द्रीय विद्यालय

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक (सारण) केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना रीजन के अंतर्गत मशरक केन्द्रीय विद्यालय स्किल डेवलपमेंट शिक्षा से जुड़ा।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सारण के मशरक में अवस्थित केन्द्रिय विद्यालय में 1 जनवरी से स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई शुरू होगी। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत 15 से 29 वर्ष के ड्राप आउट 40 बच्चो का पंजीयन पहले सत्र के लिए 30 दिसम्बर तक किया जाएगा। जो मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उतीर्ण हो और आगे की पढ़ाई से वंचित हो।नामांकित छात्र छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। सफलता पूर्वक कोर्स करने वालो को कौशल विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस योजना के तहत फील्ड टेक्नीशियन , सीसी टीवी मरम्मती एवं होम अप्लायंस का कोर्स कराया जाएगा जिससे बेरोजगार शिक्षित युवा स्व रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़े

प्रुडेंट फाउंडेशन के तरफ से लगा मुफ्त चिकित्सा शिविर

सलमान को सांप ने काटा…लेकिन वे अब ठीक है.

अमेरिका के कैलफोर्निया में भी घनश्यम शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हो रही है चर्चा

घर में सोई महिला के घर में घुसा हवसी‚ रेप करने में  विफल होने पर घर में रखे आभूषण पैसा लेकर भागा 

गुरु जी घनश्याम शुक्ल से आख़िरी भेंट

Leave a Reply

error: Content is protected !!