मुजफ्फरपुर ब्वायलर विस्फोट में मरे सारण- सीवान की सीमा के गांव के ललन यादव थे आपरेटर ,गांव में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
रविवार को हुए मुजफ्फरपुर ब्वायलर विस्फोट में मारे गये सात लोगों में सारण सिवान जिलों की सीमा पर के गांव खजुहान के ललन यादव भी हैं। सारण जिले के रसूलपुर थाने के खजुहान गांव निवासी ललन अपने बेटे विकास के साथ ढाई साल से मुजफ्फरपुर के वेला में नूडल्स फैक्ट्री में सीनियर बॉयलर ऑपरेटर का काम करते थे। हर रोज के तरह रविवार को भी काम कर रहे थे तभी सुबह यह घटना घट गई। जिसमे ललन यादव के साथ 7 मजदूर की मौके पर मौत हो गई।तथा दर्जनों लोग घायल हो गया।पिता चन्देश्वर यादव का पहले ही मृत्यु हो चुका है। मृतक ललन यादव के दो पुत्र विकाश यादव दूसरा आकाश यादव है तथा एक पुत्री अंजू कुमारी है ।घटना के बाद पत्नी बासमती देवी का रो रो कर बुरा हाल था।पुरे गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़े
इश्क का इम्तिहान है एक जलप्रपात, जहां कभी रानी शिरोमणि ने पहाड़ से कूद कर दे दी थी जान.
सिधवलिया की खबरें ः बुंचेया और लोहिजरा पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को बीडीओ ने दिलाई शपथ
बुंचेया पंचायत में उपमुखिया के चुनाव में अनियमितता को लेकर धरना प्रदर्शन
बैकुंठपुर सीओ को आवेदन दे बंगरा गांव में हरे-भरे पेड़ काटने पर रोक लगाने की लगाई गुहार