विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले सागर कुमार को विद्यालय के शिक्षकों ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शिक्षा परियोजना सारण के तत्वधान में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान 2021 के अंतर्गत विज्ञान कियूज में अमनौर के एक आठवी कक्षा के छात्र सागर कुमार ने प्रथम स्थान लाया।छात्र अमनौर के मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला
के विधार्थी है।सोमबार को छात्र सम्मान समारोह कर बिद्यालय के शिक्षकों अभिभावकों ने छात्रों को समानित किया गया। ,जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।इस दौरान आये अतिथियो ने बिद्यालय के शिक्षकों व छात्रों का काफी प्रशंसा किये,सम्बोधन करने वालो में, सेवानिवृत शिक्षक कामेश्वर सिंह,नईम अंसारी,कुलदीप महासेठ,पंकज मिश्रा,अजय चौहान,मनोरंजन सिंह आदि थे।इन्होंने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो छात्र लग्न मेहनत के साथ पढ़ाई करेंगे निशिचित रूप से सफल होंगे।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि
कहा कि जिस बिद्यालय के छात्रों में प्रतिभा दिखाई पड़ता है,समझिए वहां के शिक्षक भी प्रतिभावान होंगे,।उन्होंने कहा छात्र एक गीली मिट्टी की तरह होते है।शिक्षक उनमें नैतिक शिक्षा व भौतिक ज्ञान देकर समाज मे उन्हें एक अन्य नागरिक के आकार में ढलते है।बिद्यालय के हेडमास्टर राजन सिंह आये अतिथियो ने अपने हाथों विज्ञान क्यूज में जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाये छात्र सागर कुमार व निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर सांत्वना पुरस्कार पाने वाले छात्र इमरान आलम को कलम,डायरी,प्रमाणपत्र व कप देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन बीआरपी अनन्तदेव हरिवंशी ने किया।
यह भी पढ़े
सुमन सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पूजा-अर्चना के साथ ही शुरु हुआ गंगा बाबा महोत्सव, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पद पर रहीमा खातून हुई विजयी
बसंतपुर में जैकेट खरीदने के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाने वाले अनिकेत हुए सम्मानित