पटना में निगरानी विभाग ने कार्यपालक अभियंता को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने पटना में एक कार्यपालक अभियंता को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा। कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार के खिलाफ मिली शिकायत के बाद गुप्त सूचना पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की और उसे 8 लाख रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।
राजेश कुमार पटना के कंकड़बाग स्थित नूतन अपार्टमेंट में रहता है। निगरानी टीम ने उसके आवासीय परिसर में छापेमारी की और उसे रुपयों के साथ धर दबोचा। आरोपी कार्यपालक अभियंता के आवासीय परिसर पर निगरानी अन्य प्रकार की छानबीन में जुटी है। कार्यपालक अभियंता के ठिकाने पर पहुंची निगरानी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी।
उसी आधार पर मंगलवार सुबह निगरानी ने छापेमारी की।इस दौरान कार्यपालक अभियंता 8 लाख नकद रिश्वत के रूप में ले रहा था।उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और उसके भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
इधर पिछले कई सप्ताह से निगरानी टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पुरजन कारवाई कर रही है।जब्ती सूची से इसके अधिकारी भी अचंभित हैं।
यह भी पढ़े
9 जनवरी को हथुआ के बरवा गांव में पत्रकार करेंगे वृक्षारोपण
15-18 साल के बच्चों को दी जाएगी केवल Covaxin की खुराक
पटना में मजदूरी मांगने गए युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
अब मरीजों का बनेगा डिजिटल हेल्थ आईडी, एक क्लिक में मिलेगा बीमारियों का इतिहास
कोरोना के गंभीर मरीजों को आईसीयू में किया जायेगा भर्ती, माइल्ड संक्रमित होंगे होम आईसोलेट