Raghunathpur:स्टेट बैंक के मैनेजर पर एक ऋणी आवेदक ने लगाया गम्भीर आरोप
रीजनल मैनेजर व प्रधान महाप्रबंधक को मेल से दी गई शिकायत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सरकारी बैंकों से लोन लेना वो भी बिना रिश्वत दिए या बिना किसी दलाल के माध्यम से ये तो इस देश मे सम्भव नही दिखता हैं.इसी वजह से तो मेरा भारत महान हैं.नरेन्द्र मोदी के भ्र्ष्टाचार मुक्त हिंदुस्तान बनाने के सपनो को चकनाचूर करने पर उतारू है देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक,शाखा रघुनाथपुर के शाखा प्रबंधक।
मामला:रघुनाथपुर प्रखण्ड/बैंक क्षेत्र के कडसर गांव निवासी पवन प्रकाश ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 7 लाख का ऋण उद्योग विभाग सीवान से स्वीकृत कराकर स्टेट बैंक के शाखा रघुनाथपुर में लोन का राशि प्राप्त करने को भिजवाया जिसका जियो टैंगिग करने सीवान के बैंककर्मी आवेदक के घर गए थे.
कुछ दिनों बाद आवेदक ने बैंक मैनेजर व क्षेत्रीय प्रबंधक से मिला तो ऑडिट चल रहा है कहकर टाल दिया गया.फिर कुछ दिनों यानी करीब एक (ऑडिट खत्म होने) महीने बाद जब आवेदक बैंक मैनेजर से मिला तो द्वय प्रबन्धको ने आवेदक से लोन कराने के बदले खर्चा/कमीशन की मांग अपने शब्दों में की.
जिसकी शिकायत आवेदक ने रीजनल मैनेजर व महाप्रबंधक पटना को मेल के माध्यम से दिया हैं।इस शिकायत की पुष्टि के लिए रघुनाथपुर शाखा प्रबंधक के नम्बर 6290011630 पर दो बार फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही मिला।
यह भी पढ़े
9 जनवरी को हथुआ के बरवा गांव में पत्रकार करेंगे वृक्षारोपण
15-18 साल के बच्चों को दी जाएगी केवल Covaxin की खुराक
पटना में मजदूरी मांगने गए युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
अब मरीजों का बनेगा डिजिटल हेल्थ आईडी, एक क्लिक में मिलेगा बीमारियों का इतिहास
कोरोना के गंभीर मरीजों को आईसीयू में किया जायेगा भर्ती, माइल्ड संक्रमित होंगे होम आईसोलेट