टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज मिलकर नहीं बना पाए 50 रन.

टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज मिलकर नहीं बना पाए 50 रन.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में मुकाबला जारी है। तीसरे दिन भारत की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई। केएल राहुल ने शतक जमाया जबकि दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल ने 60 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने आखिरी सात विकेट महज 55 रन बनाते बनाते गंवा दिए। साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी जोड़ी लुंगी एंगिदी और कगिसो रबादा ने 9 विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम को मयंक और राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े इसके बाद मयंक 60 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले वापस लौटे तो कप्तान विराट कोहली ने 35 रन का योगदान दिया। तीन विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे ने राहुल का साथ दिया और स्कोर 272 रन तक पहुंचाया। दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। तीसरे दिन भारतीय टीम 327 रन पर सिमट गई।

आखिरी 7 विकेट महज 55 रन पर गिरे

तीसरे दिन भारत ने 272 रन से आगे खेलना शुरू किया। 6 रन जोड़ने के बाद 278 रन के स्कोर पर टीम का चौथा विकेट राहुल के रूप में गिरा। इसके बाद रहाणे आउट हुए और फिर विकटों की झड़ी सी लग गई। रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। जसप्रीत बुमराह ने जरूर 14 रन बनाए।

7 बल्लेबाज मिलकर नहीं बना पाए 50 रन 

टीम इंडिया की एक बार फिर से वही पुरानी कहानी नजर आई। शुरुआत अच्छी करने के बाद  एकदम से ताश के पत्तों की तरह बिखर जाना। पुजारा, पंत, अश्विन, शार्दुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ये टीम के सात खिलाड़ी हैं जिन्होंने कुल मिलाकर 42 रन बनाए।

तेज गेंदबाजी जोड़ी का कहर

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी जोड़ी लुंगी एंगिदी और कगिसो रबादा तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर कहर बनकर टूटे। बड़े स्कोर की उम्मीद लेकर उतरी टीम महज 55 रन ही जोड़ पाई। एंगिदी ने 71 रन देकर 6 अहम विकेट चटकाए तो वहीं रबादा ने 72 रन देते हुए तीन सफलता हासिल की।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!