आसिया खातून निर्विराध चुनी गयी हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के प्रमुख का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ इस संदर्भ में आसिया खातून निर्विरोध चुनी गई। उल्लेखनीय है कि सदर एसडीओ सीवान रामबाबू बैठा के चेम्बर में हुसैनगंज प्रखंड के 20 बीडीसी सदस्यों को शपथग्रहण कराया गया उसके उपरांत प्रखंड प्रमुख का चुनाव एसडीओ श्री बैठा के देख रेख में कराया गया ।
चुनाव के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रखंड प्रमुख पद के लिए खरसंडा पंचायत के बीडीसी आसिया खातून पत्नी रिजवान अहमद को चुना गया । वहीं उपप्रमुख पद के लिए दो सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया चुनाव के क्रम में छपियां बुजुर्ग पंचायत के बीडीसी सदस्य शांति देवी पत्नी सूगी यादव को 11 मत व छाता पंचायत के जूबैर अहमद को 9 मत मिले इस प्रकार छपियां बुजुर्ग पंचायत के शांति देवी उपप्रमुख के पद पर कब्जा जमाया।
प्रखंड में इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही है कि प्रमुख और उपप्रमुख दोनों पद महिला हो गया है इस प्रकार प्रखंड में विकास की गति किस प्रकार से होगी ये एक चुनौती भरी दौर होगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रमुख, उप प्रमुख महिला बनी है लेकिन कार्य तो उनके पति करेंगे।
यह भी पढ़े
बेदाग रहा Arun Jaitley का राजनीतिक सफर,कैसे?
क्या हैं ब्रेन ड्रेन को रोकने के उपाय?
टाइफून राय द्वीप समूह से टकराने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है।