एनएच 331 के किनारे झुका सूखा पेड़ हादसे को दे रहा है निमंत्रण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 331 पर मछगरा गांव के पास एक लिप्ट्स का सूखा पेड़ के झुकने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एनएच 331 से होकर प्रतिदिन सैकड़ों सवारी वाहन छपरा से महमदपुर एवं सिवान आती जाती है।
जिससे यदि किसी सवारी गाड़ी के ऊपर सूखा लिप्ट्स का पेड़ गिर जाता है तो बहुत बड़ी हादसा हो सकता है।सूखा लिप्ट्स का पेड़ बीते एक वर्ष से अधिक दिनों से सूखा पड़ा है,जो अब सड़क की ओर झुक गया है।जिसके गिरने से सड़क बंद के साथ ही साथ हादसा भी हो सकता है।
स्थानीय ग्रामीण गणेश साह, सकल साह,रामजीत साह,मुनिलाल साह व देवशरण साह ने बताया कि सूखे लिप्ट्स के पेड़ को हटाने के लिए कई बार अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई गई है लेकिन किसी अधिकारी द्वारा पेड़ हटाने का प्रयास नहीं किया गया है।जिसके कारण सूखा पेड़ सड़ गया है।पेड़ के सड़न जाने से कभी भी एनएच पर गिर जाने की संभावना बनी हुई है ।
इस संबंध में वन उपपरिसर पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा तथा जिस कास्तका र के खेत में पेड़ अवस्थित है उन्हें भी इसे हटाने के लिए वन विभाग के कार्यालक में आवेदन देना होगा ।
यह भी पढ़े
औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा बिहार – मंत्री
सतवार गांव में रास्ता रोके जाने पर महिला ने थाना में आवेदन देकर लगायी गुहार
बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया
बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया