सिधवलिया की खबरें – महम्मदपुर जहरीली शराब कांड के फरार दो नामजद कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर जहरीली शराब कांड का फरार नामजद कुख्यात शराब माफिया दो ब्यक्तियों को थाने क्षेत्र के घोघराहां गाँव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।फरार होने के कारण थाने की पुलिस ने कुर्की जब्ती का इस्तेहार उन ब्यक्तियों के घर पर चिपका दिया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार महमदपुर थाने के महम्मदपुर तुरहा टोली जहरीली शराब कांड का कुख्यात नामजद शराब माफिया थाने के घोघराहां गाँव के अशोक राय और उमेश राय विगत कई दिनों से फरार चल रहे थे।थाने की पुलिस ने कुर्की जब्ती के लिए इस्तेहार भी चिपका दिया था।गुप्त सूचना के आधार पर थाने की पुलिस ने मंगलवार की अहली सुबह घोघराहां गांव में छपमारी कर दोनों माफियाओं अशोक राय और उमेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हंगामा कर रहे शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने के हकाम गाँव के शराब पीकर गाली-गलौज व हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताते चलें कि हकाम गाँव का बिनोद सोनी अपने गाँव मे शराब पीकर गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था कि एक ग्रामीण के दिये सूचना के आधार पर थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ट्रक चालक से अपराधियों ने हथियार दिखाकर अंठावन हजार रुपए, मोबाइल छीन लिए
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने के रामपुर एन एच 27 स्थित एसार पम्प के पास एक ट्रक चालक से लक्जरी गाड़ी से आए चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर अंठावन हजार रुपए, मोबाइल छीन लिए एवं गाड़ी से डीजल भी निकाल कर भाग निकले। जिसके चालक के आधार पर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाने के बिस्टॉल गाँव के जयप्रकाश राय अपनी ट्रक से सरसो का तेल मध्यप्रदेश के मुरैना से लेकर सीतामढ़ी जा रहा था कि सोमवार को दिन में सिधवलिया थाने के रामपुर गाँव स्थित एसार पम्प के पास एन एच 27 पर ट्रक का चक्का पंक्चर हो गया। तबतक पीछे से आ रही ट्रक का साथी चालक अरुण कुमार को रोक कर जयप्रकाश मदद करने के लिए कहा।अरुण कुमार रात्रि एक बजे टायर बनवाकर लाया। दोनों चालक जयप्रकाश व अरुण कुमार चक्का कसने लगे । तबतक डुमरिया की तरफ से लक्जरी गाड़ी से आए हथियार से लैस चार अज्ञात अपराधियों ने अंठावन हजार रुपए एवं अरुण कुमार का मोबाइल छीन लिए तथा ट्रक से डीजल निकाल कर भाग निकले।चालक जयप्रकाश राय के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा बिहार – मंत्री
सतवार गांव में रास्ता रोके जाने पर महिला ने थाना में आवेदन देकर लगायी गुहार
बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया
बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया