रघुनाथपुर पंचायत के निर्विरोध उपमुखिया चुने गये तारकेश्वर साह, बधाई देने वालो का लगा तांता
दूसरी बार उपमुखिया व लगातार पांचवी बार वार्ड सदस्य बनने का रिकार्ड हैं तारकेश्वर साह के नाम
रघुनाथपुर ग्राम कचहरी के उप सरपंच बने पप्पू चौरसिया
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को तीसरे दिन भी शपथ दिलाई गई.शपथ ग्रहण के अंतिम दिन रघुनाथपुर, नरहन,बडुआ व निखतीकलां पंचायत के प्रतिनिधियों को कर्म,कर्तव्य का पाठ व शराबबंदी को सफल बनाने का शपथ बीडीओ अशोक कुमार ने दिलाई।
रघुनाथपुर व निखतीकलां पंचायत में तारकेश्वर तुरहा व फुलकान्ति देवी उपमुखिया पद हेतु निर्विरोध चुने गए.जबकि नरहन पंचायत में विनोद कुमार व
बडुआ पंचायत श्रीराम राम उपमुखिया बनने में सफल रहे।
रघुनाथपुर पंचायत के नवनिर्वाचित उपमुखिया तारकेश्वर साह दो बार उपमुखिया व लगातार पांचवी बार वार्ड सदस्य बनने का रिकार्ड बनाया है।उपमुखिया बनने पर बधाइयां देने वालो का तांता लगा रहा।बधाइयां देने वालो में लड्डू पाण्डेय,रामेश्वर सोनी,अरविंद तिवारी सहित अन्य का नाम शामिल है।
रघुनाथपुर ग्राम कचहरी से उप सरपंच पप्पू चौरसिया,नरहन से शैलेश कुमार सिंह,बडुआ से शारदा देवी व निखतीकलां से देवेन्द्र सिंह चुने गए है.देवेन्द्र सिंह निर्विरोध उपसरपंच चुने गए है।
यह भी पढ़े
तरवार पंचायत में लॉटरी से हुआ उप सरपंच का चुनाव
सीवान से घर जा रहे युवक की ट्रक के चपेट में आने से हो गई मौत
मशरक में एस एच-90 पर रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
वर्चुअल रैलियों के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार:गजेंद्र सिंह शेखावत.