मशरक की खबरें ः बंद मकान से आर्मी जवान का पिस्टल,गोली,नगदी समेत 6 लाख के गहने चुरा ले गये चोर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव में बंद मकान में पीछे का दरवाजा तोड़ घर में घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा बंद मकान के कमरें में रखें आर्मी जवान की पिस्टल,गोली,चालीस हजार नगदी और करीब 6 लाख रुपए के गहनें चोरी का मामला सामने आया है। मामलेे में गुरूवार को थाना पुलिस ने सुचना पर पहुंच घटना का मुआयना किया। मामलेे में चोरी की घटना से पीड़ित आर्मी का जवान विरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह गाव गोपालवाड़ी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं और सभी बाहर रहते हैं वही वे आर्मी में दानापुर में कार्यरत हैं।गाव में मकान पर मां पिता जी रहते हैं पिता जी भी आर्मी से रिटायर्ड फौजी हैं बीते 21 दिसम्बर को पिता की तबीयत खराब होने पर मां के द्वारा सुचना मिलने पर वे गाव पहुंचे और मकान में ताला बंद कर मां पिता को लेकर दानापुर चले आए और मकान में ताला बंद कर दिया गया।वही जल्दबाजी में उनका पिस्टल,32 गोली घर पर ही छूट गया। बगल के पड़ोसी के द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे और मेन गेट का ताला खोल अंदर गये तो देखा कि मकान का पीछे का दरवाजे की कुंडी तोड़ अंदर के मकान में कमरें का कुंडी उखाड़ बाक्स पलंग में रखे पिस्टल, 32 गोली,चालीस हजार रुपए नगदी और करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी कर ली गई।वही चोरी की घटना बंद मकान में किस दिन हुई है यह बता पाना मुश्किल लग रहा है।वही अति सुरक्षित गांव में चोरी की घटना का आवेदन थाना पुलिस को दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही गोपालवाड़ी जैसे सुरक्षित गांव में चोरी की घटना से अलग-बगल के टोले में भय व्याप्त है।
मशरक में जबरदस्ती दुकान खाली करने में दीवाल गिरने से घायल स्वर्ण व्यवसाई की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में अवस्थित स्वर्ण व्यवसाई के दीवाल और छज्जा से दब घायल होने के मामलेे में स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी ने थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में गुरूवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। मामलेे में स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी पुनम देवी ने बताया कि वे मशरक जंक्शन के पास की रहने वाली है और उनके पति राजकुमार प्रसाद की स्टेशन रोड में स्व नगीना साह के मकान में किराए पर आर पी गुप्ता हालमार्क व बर्तन भंडार है। पहले दुकान लेते समय स्व नगीना साह को तीन लाख पचास हजार रुपए एडवांस में दिए गए हैं वही उनके बेटे हरेंद्र साह,जय प्रकाश साह, जयशंकर साह द्वारा जबरदस्ती दुकान खाली करने का दबाब दिया जानें लगा जिस पर उनकेे द्वारा फिर से नये दुकान के लिए दस लाख रुपए ले लिया गया और फिर भी जबरदस्ती दुकान खाली करायी जा रही थी कि इसी में तीनों भाईयों ने षड्यंत्र और साजिश रचकर पुराने दुकान का छज्जा और दीवाल दुकान में बैठें पति और बेटे के उपर 22 दिसम्बर की शाम में गिरा दिया जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मेरे पहुंचने पर मुझसे भी अभद्र व्यवहार किया गया वही पति को घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए जहां से गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वही उसी दौरान दुकान में रखे पांच लाख रुपए के सोने के गहने चोरी कर ली गई। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया था जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
खजूरी,नवादा और मदारपुर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ ने दिलाया शपथ
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में खजूरी, नवादा और मदारपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य का शपथ ग्रहण बीडीओ मो आसिफ के द्वारा कराया गया। खजूरी पंचायत से मुखिया डैजी कुमारी, सरपंच सुबोध कुमार तिवारी के साथ साथ सभी वार्ड सदस्य , पंच सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। उप मुखिया पद पर गिरधारी राय को चुना गया। उपसरपंच के लिए लखपति देवी को चुना गया। नवादा पंचायत से मुखिया रेनू देवी , सरपंच गायत्री देवी के साथ साथ सभी वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। उप मुखिया पद के लिए सलेहा परवीन को निर्वाचित किया गया। उप सरपंच पद के लिए मीना देवी को निर्वाचित किया गया । मदारपुर पंचायत से मुखिया मीना देवी, सरपंच पद के लिए सुभांती देवी के साथ सभी वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया । उप मुखिया पद के लिए मंटू प्रसाद को निर्विरोध चुना गया। उप सरपंच पद के राजेंद्र मांझी को निर्विरोध चुना गया। शपथ ग्रहण करने वाले हैं सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने कहां की जिस ईमानदारी के साथ जनता के द्वारा वोट देकर जिताया गया है। उसी निष्ठा और इमानदारी पूर्वक पंचायत का चौमुखी विकास किया जाएगा।
यह भी पढ़े
कैलेण्डर या कैलेण्डर समय की गणना का व्यवस्थित अध्ययन है.
ISRO के जनक डॉ साराभाई ने भारत को अंतरिक्ष की बुलंदियों पर पहुंचाया.
रघुनाथपुर के प्रखण्ड प्रमुख बने मनोज सिंह‚ पिंटू सिंह को मिली करारी हार
पांच सालों से लिव इन रिलेशन में रहने वाले जोड़ो को थानापरिसर में थानाध्यक्ष ने करायी शादी
Raghunathpur: नवादा की बेटी ने बिहार की तरफ से खेलते हुए ग्रेपलिंग में जीता गोल्ड व कांस्य