भगवानपुर हाट की खबरें : कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने वाले ग्यारह लोगों को सी एच सी में किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को ससमय लेने वालों को सम्मानित करने का अभियान चला रखा है। इसके तहत लक्की ड्रॉ से निकले ग्यारह लोगों को गुरुवार को सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित कर राज्य स्वास्थ्य समिति से मिले उपहार स्वरूप मिल्टन बोतल तथा मिक्सी मशीन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी है, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना है ।उन्होंने कहा कोरोना का तीसरा दौर धीरे धीरे पाव पसार रहा इसलिए सजगता जरूरी है। टीकाकरण से वंचित लोग टीका जरूर लें।
इस अवसर पर विजय प्रसाद को बम्पर प्राइज तथा सबरु राय, विजय प्रसाद ,मुन्ना कुमार,राधिका कुमारी,अनुष्का कुमारी,सरदून खातून को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनुप कुमार ठाकुर,डब्ल्यूएचओ के प्रमोद कुमार, उज्ज्वल कुमार सिंह ,शकील अहमद,गोलू कुमार,उपेन्द्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
[
खेढ़वां के उपमुखिया ने मुखिया पति, पुत्र सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
शपथग्रहण के पहले दिन सोमवार को खेढ़वां पंचायत के मुखिया शकुंतला देवी के पति शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा नवनिर्वाचित उपमुखिया पुतुल देवी के समर्थकों के बीच उपमुखिया के चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर में हुई मारपीट के मामले में घटना के चौथ दिन गुरुवार को उपमुखिया पुतुल देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उपमुखिया खेढ़वां निवासी गोविंद साह की पत्नी पुतुल देवी ने गुरुवार को आवेदन देकर खेढ़वां के मुखिया शकुंतला देवी के पति बगाही निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, उनके पुत्र आदित्य मोहन सिंह के अलावे भिखारी तथा हरेन्द्र ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि जब वह शपथग्रहण कक्ष में जा रही थीं तो उक्त चारों लोगों ने उनके साथ मारपीट तथा गाली गलौज किया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
असम के नलबाड़ी में सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
अमनौर की खबरें : मारपीट के मामले में नौ के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सिधवलिया की खबरें ःकरसघाट , सुपौली , डुमरिया तथा कुशहर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों दिलाई गयी शपथ
बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला.
सिधवलिया में माला देवी बनी प्रमुख तो रंभा देवी बनी उपप्रमुख
गांधी जी को अपशब्द कहने वाले ‘कालीचरण महाराज’ हुए गिरफ्तार.