बारिश के कारण तापमान में अचानक आयी गिरावट से जनजीवन अस्त-व्यस्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अचानक बारिश होने के कारण तापमान में अचानक आयी गिरावट से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर सुबह और शाम बहुत कम तापमान होने के कारण लोग घरों से निकलने में कतराने लगे हैं।यूं कहें कि लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं। ठंडक का प्रकोप बढ़ने से पशुपालकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
पशुपालकों को चारा जुटाने और पशुओं के रखरखाव में काफी परेशानी हो रही है। समाज कमजोर तबके के लोगों का घरों से बाहर निकलना और मुश्किल हो गया है। ठंडक का प्रकोप बढ़ने से माल मवेशियों के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही नहीं ठंड बढ़ने के कारण इस समय बूढ़े व्यक्तियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस ठंड के मौसम में गर्म कपड़े ख़रीदने के लिए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। बढ़ी ठंडक के कारण गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रेडीमेड दुकानों पर बढ़ने लगी है।
वहीं अंडा,मुर्गा, मीट आदि की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीदने में जुटे हैं ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। वहीं इस हल्की बारिश के बाद किसानों को राहत मिली है। किसानों को रबी की फसल की सिंचाई से निजात मिल गयी है।
यह भी पढ़े
असम के नलबाड़ी में सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
अमनौर की खबरें : मारपीट के मामले में नौ के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सिधवलिया की खबरें ःकरसघाट , सुपौली , डुमरिया तथा कुशहर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों दिलाई गयी शपथ
बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला.
सिधवलिया में माला देवी बनी प्रमुख तो रंभा देवी बनी उपप्रमुख
गांधी जी को अपशब्द कहने वाले ‘कालीचरण महाराज’ हुए गिरफ्तार.