लोगों के विश्वास पर खरा उतारने का करुंगा प्रयास- उप प्रमुख प्रेमराजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज के नवनिर्वाचित उपप्रमुख प्रेमराजन सिंह उर्फ टिंकू ने ‘श्रीनारद मीडिया’ को वार्ता में उन्होंने सबसे पहले वे अपने प्रखंडवासियों को नववर्ष -2022 के आगमन और वर्ष- 2021की विदाई के साथ ही उपप्रमुख निर्वाचित होने पर सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दीं।
श्री टिंकू ने कहा कि मेरी उम्र कम होने बावजूद लोगों ने जिस प्रेम-स्नेह और आशीर्वाद के साथ मुझे भारी मतों से पडौली पंचायत से पंचायत समिति के लिए चुना है, उसके लिए मैं सभी मतदाताओं का सदैव आभारी हूं और उन्हें हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।वहीं मेरा प्रयास रहेगा कि मैं जनता के विश्वास और विकास पर खरा उतरूं।
सभी को साथ लेकर चलने का काम करूंगा।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबके प्रयास से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास करुंगा। प्रखंड के विकास कार्यों को आपसी सहमति और सहयोग से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।वही सभी को प्रखंड में सहुलियत के साथ कार्य हो, किसी भी जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य जनहित और जनविकास में सहयोग और सहायता करना होता है।
युवाओं से ही किसी क्षेत्र का शक्ति और विकास होता है। इसलिए युवा होने के नाते मेरा पहली प्राथमिकता युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना रहेगी।
लोगों का काम करना और सम्मान देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़े
प्रशिक्षु दारोगा ने अपने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी,सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
केपीएल प्रीमियर लीग में माधोपुर ने सीवान को छह विकेट हराया
प्रो हरेंद्र पासवान भगवानपुर हाट के प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
बारिश के कारण तापमान में अचानक आयी गिरावट से जनजीवन अस्त-व्यस्त