रसूलपुर के मुखिया से बीस लाख की रंगदारी नहीं देने पर पुरे परिवाार को जान से मारने की धमकी
मुखिया के एक समर्थक की हो चुकी है हत्या
एसपी- डीआईजी से मिल मुखिया ने लगायी जान की गुहार
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया रीता देवी के पति व प्रसिद्ध आलू व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद के मोबाइल नं पर बात चीत के साथ ह्वाटस्अप के जरिये लिखित रूप से दस लाख की रंगदारी मांगी गई है और दो दिनों में नहीं देने पर पुरे परिवार सहित जान से मार देने की धमकी दी गई है।
लिखित बात चीत में पिछली बार चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया रीता देवी के चालक की हत्या का भी जिक्र किया गया है।इस संबंध में मुखिया रीता देवी व मुखिया पति मिथिलेश जिले के एसपी व डीआइजी से मिल जान की गुहार लगायी है।पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से विचार कर पुलिसिया कार्रवाई करने की बात कही है।
रसूलपुर थाने में इस संबंध में एफआईआर के लिए आवेदन दिये गये हैं।पुलिस गंभीरता पूर्वक आवेदन का अध्ययन कर घटना की जांच पड़ताल में लग चुकी है।मालुम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया के चालक रीतेश की हत्या अपराधियों ने कर दी थी।हमले में मुखिया के देवर मनोज प्रसाद भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे।मोबाइल पर रंगदारी मांगने की खबर से रसूलपुर चट्टी पर सनसनी फैल गयी है और व्यायवसायियों में दहशत व्याप्त हो गया है।
यह भी पढ़े
प्रशिक्षु दारोगा ने अपने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी,सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
केपीएल प्रीमियर लीग में माधोपुर ने सीवान को छह विकेट हराया
प्रो हरेंद्र पासवान भगवानपुर हाट के प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
बारिश के कारण तापमान में अचानक आयी गिरावट से जनजीवन अस्त-व्यस्त