सीवान के बसंतपुर में हत्या के विरोध में सड़क जाम
गुस्साए लोगों ने की बसंतपुर थानेदार को लाईन हाजिर करने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस एक मामले का उदभेदन अभी कर भी नहीं पा रही है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। बसंतपुर में दो रोज पहले दुकानदार को गोली मारने की मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कन्हौली में अपराधियों ने फिर दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। घटना के विरोध में कन्हौली गांव के समीप लोगों ने जमकर हंगामा किया।
बताया जाता है कि गांव से गुजरने वाली नहर के समीप गुरुवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने गांव निवासी जगलाल साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने जगलाल के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वाले लोग स्थानीय पुलिस की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित लोगों ने सिवान-बसंतपुर-कन्हौली सड़क को जाम कर दिया था। इस दौरान यातायात प्रभावित होने से वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से आते-जाते दिखे।
आक्रोशित स्थानीय थाना प्रभारी को लाईन हाजिर करने और कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। बताते चले कि जगलाल साह मछली बिक्री करने का काम करते थे और गुरुवार की शाम बाजार से मछली बिक्री कर घर आ रहे थे, तभी कन्हौली नहर समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक कर उनके सिर और सीने में गोली मार दी थी। इलाज के क्रम में जगलाल साह ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
वहीं दो रोज पहले बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय स्थित एक रेडीमेड कपड़ा दुकानदार को गोली मारने के मामले में हिरासत में लिए गए करीब आधा दर्जन संदिग्धों से पुलिस गोपालगंज के मांझा थाना में पूछताछ कर रही है। उनकी निशानदेही पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को इसका खुलासा होने की उम्मीद है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।