Breaking

मशरक अंचल में नए राजस्व अधिकारी के रूप में श्वेता श्री ने किया योगदान

मशरक अंचल में नए राजस्व अधिकारी के रूप में श्वेता श्री ने किया योगदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया,विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक अंचल में सहायक अंचलाधिकारी सह राजस्व अधिकारी के पद पर तेज तर्रार युवा महिला अधिकारी के रूप में श्वेता श्री ने शुक्रवार को योगदान किया। जो मूल निवासी पटना से है।वे इस पद पर योगदान करने से पहले उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी।

उन्होंने मशरक अंचल कार्यालय में अपना योगदान दिया है। नवनियुक्त सहायक अंचलाधिकारी सह राजस्व अधिकारी बनी श्वेता श्री मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सारण जिला का गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां काम करने का अवसर मिला है ये हमारे लिए भी गौरव की बात है।

मशरक अंचल कार्यालय में जो भी समस्याएं है खासकर जमीन संबंधी मामले, सामाजिक सुरक्षा संबंधी मामले, प्रमाण पत्र के लिए लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन कराने का सफल प्रयास किया जायेगा।वही बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून को सख्ती से अनुपालन के लिए जो भी जरूरी कदम होगा उसका शत प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा।

योगदान के बाद कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने ने कहा की आने वाला नया साल सभी के लिए खुशहाली के साथ सफलता वाला हो इसके लिए उन्होंने मशरक अंचल के सभी वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े

गोलीकांड में घायल व्यवसायी से  मिले सांसद सिग्रीवाल  

देसी दूल्हे’ पर फिदा हुई तुर्की की Beautiful दुल्हनियांं, पढे़ लव स्‍टोरी

57 साल के शख्स को हुआ बेटी की उम्र की लड़की से प्यार, गर्लफ्रेंड ने खोले हैरान करने वाले राज

मशरक में 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को एएलटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

बिजली चोरी में एक पर प्राथमिकी दर्ज 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!