रेलवे पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं पर होगी गहन चर्चा।
रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक 02 जनवरी को छपरा में डाॅ. अंसारी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
डाॅ.ए एच अंसारी , रिटायर्ड गार्ड (मेल/एक्सप्रेस) छपरा जंक्शन ने बताया कि 02 जनवरी को 10 बजे दिन में छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की एक बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में भाग लेने के लिए छपरा के आस-पास , गोरखपुर एवं वाराणसी से भी पेंशनर्स आयेंगे।
डाॅ. अंसारी ने बताया कि बैठक में छपरा और आस-पास के रेलवे पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा होगी।
साथ ही नये पेंशनर्स को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराई जायेगी। छपरा और आस-पास के रेलवे पेंशनर्स की समस्यायों की त्वरित सुनवाई और निराकरण के लिए पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की छपरा शाखा के गठन के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया जाएगा। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अमिय रंजन गोरखपुर से सम्मिलित होंगे।
छपरा , वाराणसी मंडल एवं पूर्वोत्तर रेलवे के समस्त पेंशनर्स बंधुओं और उनके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देने वालों में डाॅ. अंसारी , विश्व मोहन सिंह , एम के सिंह , बी एन शर्मा , एम ए अंसारी , अशोक कुमार सिंह , अशोक कुमार , अख़्तर परवेज़ आदि मुख्य हैं।
- यह भी पढ़े….
- वीके त्रिपाठी बनाए गए रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ.
- कब और कहां मंदिरों में हुई हैं भगदड़ की घटनाएं?
- नए साल की खुशियों पर लगा ग्रहण,कैसे हुआ ये भयानक हादसा.
- माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 की मौत.
- नीतीश कुमार ने बताई अपनी संपत्ति, सीएम के पास है सिर्फ 29385 रुपये कैश