204 वाँ भीमा कोरेगाँव शौर्य दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के डॉ अम्बेडकर स्मृति पार्क में 204 वाँ भीमा कोरेगाँव शौर्य दिवस मनाया गया . विदित कि 01 जनवरी 1818 को महाराष्ट्र राज्य के भीमा कोरेगाँव स्थान पर अंग्रेजी सेना जिसमें महार रेजिमेंट तथा पेशवा बाजीराव द्वितीय की सेना के बीच घनघोर युद्ध हुआ , जिसमें पाँच सौ महार सेना ने पेशवा की अट्ठाईस हजार सेनाओं को गाजर मूली की तरह काट दिया . उस स्थान पर विजय स्तंभ बना हुआ है जहाँ दुनिया भर से लोग आकर वीर सैनिकों को सलाम ठोकते हैं तथा शौर्य दिवस धूम धाम से मनाते हैं .
सभा को सम्बोधित करने वालों में धम्म गुरु राजदेव बौद्ध , दीपक सम्राट , नेमत खान , रवि रतन , नरेन्द्र राम , उमाशंकर राम , मनीष चन्द्रा आदि थे . सहयोगी के रूप में कामेश्वर राम , नरेन्द्र राम , शाहजाद हुसैन , मन्दीप , हरिलाल मांझी विश्वकर्मा मांझी , टुनटुन राम , द्वारिका प्र० राम , अंगद , अभिषेक , रजनिश , पवन कुमार आदि थे . भारत रत्न की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया . एक जनवरी अमर रहे ! भीमा कोरेगाँव शौर्य दिवस अमर रहे !! आदि का नारा लगाया गया .
यह भी पढ़े
ताड़ी बेचने वालों ने बहरौली में एसएच 73 किया जाम
चार बार के विधायक रहने के बाद सभापति बाबू के खाते में थे, मात्र 50 रुपये
विजय बने बसन्तपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष
स्कार्पियो ने बाइक में मारा टक्कर, बाइक चालक रेफर
कौन थे सीवान के लाल प्रोफ़ेसर बांके बिहारी मिश्रा?
रेलवे पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं पर होगी गहन चर्चा।