ताड़ी बेचने वालों ने बहरौली में एसएच 73 किया जाम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
शुक्रवार के शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बहरौली सड़क किनारे से अलग ताड़ी बेचने को लेकर हिदायत दी जिसमें कुछ ताड़ी नष्ट हो गया । जिससे गुस्साए ताड़ी विक्रेता ग्रामीण सड़क पर उतर हंगामा करने लगे । आधे दर्जन ताड़ी विक्रेताओं के पक्ष बाजार के नजदीक अवस्थित महादलित बस्तीवालों ने मशरक – सीवान एसएच 73 को अवरुद्ध कर आवागमन बाधित किया ।
सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुँची। बस्तीवालों वालो ने बताया कि सरकार ने ताड़ी पर बंदिश नही लगाई है। जिसकी बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते है जिसे लेकर तथाकथित पुलिस ने नष्ट कर रोजी रोटी छीनने का काम किया।
ग्रामीणों के आक्रोश से अवरुद्ध मुख्य सड़क को चालू कराने के लिए मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं बहरौली मुखिया अजीत सिंह के साथ पहुँचे प्रबुद्घ लोगो ने समझा बुझा कर देर शाम आवागमन चालू कराया। पुलिस ने नियमानुसार सड़क किनारे ताड़ी नही बेचने की हिदायत दी।
यह भी पढ़े
चार बार के विधायक रहने के बाद सभापति बाबू के खाते में थे, मात्र 50 रुपये
विजय बने बसन्तपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष
स्कार्पियो ने बाइक में मारा टक्कर, बाइक चालक रेफर
कौन थे सीवान के लाल प्रोफ़ेसर बांके बिहारी मिश्रा?
रेलवे पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं पर होगी गहन चर्चा।
नए साल की खुशियों पर लगा ग्रहण,कैसे हुआ ये भयानक हादसा.