Raghunathpur: जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शास्त्रीय गायन में शिवेश कुमार पाण्डेय आया प्रथम, हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के भांटी गांव निवासी व क्षेत्र के चर्चित कवि सह लेखक धनन्जय पाण्डेय के छोटे पुत्र व शास्त्रीय गायन के छात्र शिवेश कुमार पाण्डेय जो कि कला व संस्कृति के क्षेत्र में अपनी बेहतर पहचान बनाते जा रहे हैं को जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2021-22 के मौके पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। शिवेश वर्तमान में बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय पंजवार के छात्र है।
इस उपलब्धि के पीछे अपने शास्त्रीय संगीत से जुड़े ‘गुरु’ सिसवन प्रखंड के मोरवन निवासी पंडित राम प्रकाश मिश्र को श्रेय देते हुए शिवेश ने बताया कि मेरा सपना है इस विधा को समाज से अलग और गुम होने से बचाना। जिसके लिए अभी और मेहनत करना बाकी है। शास्त्रीय गायन की कड़ी में मेरे अपने गीत “आवन नाही देव मोरे कन्हाई” के बेहतरीन प्रदर्शन पर टाउन हाल सीवान के सभागार में दर्शकों की खूब तालिया मिली।
प्रशस्ति पत्र व प्रथम कप को महोत्सव के नोडल सह वरिय उपसमाहर्ता सीवान ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदान किया। प्रखंड के इस छात्र की उपलब्धि पर कला साहित्य तथा संगीत प्रेमियों में खुशी छा गई है। शिवेश ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उम्मीद है जिले का सम्मान बढ़ाऊंगा।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारा टक्कर,दो घायल
204 वाँ भीमा कोरेगाँव शौर्य दिवस मनाया गया
ताड़ी बेचने वालों ने बहरौली में एसएच 73 किया जाम
चार बार के विधायक रहने के बाद सभापति बाबू के खाते में थे, मात्र 50 रुपये
विजय बने बसन्तपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष