Breaking

नये जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की जनता को जगी विकास की आश

नये जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की जनता को जगी विकास की आश
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नये जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की जनता को नए साल में नई आश जगी है। इस बार के पंचायत चुनाव में ज्यादातर युवा प्रतिनिधि चुनाव जीते हैं। इन युवा प्रतिनिधियों से जनता ने कई उम्मीदें लगा रखी हैं। जनता ने चुनाव में अपना मत देकर प्रतिनिधि चुन लिया है। अब देखना है कि जीते हुए प्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर कितना खड़ा उतरते हैं। पिछले कार्यकाल में नलजल, गली-नली व अन्य योजना के लागू करने में कई पंचायत में शिकायतें मिलती रही हैं। इन योजनाओं में लूट-खसोट के आरोप लगते रहे। इस कारण चुनाव में जनता ने ज्यादातर नये प्रतिनिधियों का चुनाव किया है।

जनता को उम्मीद है कि नए प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को लागू करने में ईमानदारी बरतेंगे। जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। पंचायतों की अधूरी योजनाओं को पूरा कराने की भी उनकी जिम्मेदारी होगी। प्रखंड में तीन पंचायत सरकार भवन महमदा, मोरा खास व विलासपुर में चालू है, जबकि बिठुना, गोपालपुर व दक्षिणी साघर सुल्तानपुर में कार्य अधूरा पड़ा है।

इसे पूरा कराने में नए प्रतिनिधियों को दिलचस्पी दिखानी होगी। जीते हुए प्रतिनिधियों ने जिस वादे पर चुनाव जीता है नये साल में जनता को उन वायदों को पूरा होते देखना चाहेगी। प्रखंड के बीस पंचायतों में 16 नए चेहरे चुनाव जीतकर आए हैं। वहीं जिला परिषद की तीन सीटों में से दो पर नए व युवा चेहरे चुनाव जीते हैं। प्रमुख की कुर्सी भी नया चेहरा को मिला है। इससे जनता को क्षेत्र के विकास के लिए इन प्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़े

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने लिया पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ.

नये वर्ष पर बीडीओ ने 200 दिव्यांग एवं लाचारों के बीच कम्बल का किया वितरण

किसान निधि के दसवीं किस्त निर्गत होने पर पी एम के संबोधन का प्रसारण किया गया

नव वर्ष में बिहार के युवाओं के लिए 2.21 लाख से अधिक नियुक्तियां.

Leave a Reply

error: Content is protected !!