Breaking

15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का कोविड टीकाकरण कल से

15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का कोविड टीकाकरण कल से

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आयोजित की गई जिलास्तरीय समन्वय बैठक:
संभावित तीसरी लहर से किशोरों का हो सकेगा बचाव:
प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमिडिएट विद्यालयों पर आयोजित किये जाएंगे टीकाकरण सत्र स्थल:

श्रीनारद मीडिया‚ सहरसा,  (बिहार)

संभावित कोरोना की तीसरी लहर से 15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को बचाने के लिए सरकार द्वारा 3 जनवरी 2022 से उन्हें कोविड- 19 टीकाकृत करने का अतिमहत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके आलोक में जिले में 3 जनवरी से इस आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जाने लगेगा। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को सफलतापूर्वक कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाया जा सके इसके लिए जिला स्तरीय समन्वय बैठक का अयोजन बीते 31 दिसम्बर को जिले के जवाहर विकास भवन में उप विकास आयुक्त शाहिला हीर की अध्यक्ष्यता में आयोजित की गई। जिसमें सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी किशोर कुमार मधुप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी कंचन कुमारी, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यूनिसेफ के एसएमसी, डब्ल्यूएचओ के एए सहित अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में लिये गये निर्णय:
जिले के 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के अनुमानित लक्ष्य 1 लाख 29 हजार 803 को सफलापूर्वक कोविड- 19 की दोनों खुराक मिलने पाये इसके लिए आयोजित समन्वय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2 जनवरी को जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में अयोजित की जाय। शिक्षा विभाग द्वारा नोडल शिक्षक प्रतिनियुक्त किया जाना सुनिश्चित किया जाय। एक दिन में अधिक से अधिक किशोर एवं किशोरियों को कोविड- 19 का टीका लग सके इसके लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनायी जाएगी। किशोर एवं किशोरियों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर रैलियां एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। शिक्षक अभिभावक बैठकों का अयोजन करते हुए वर्त्तमान परिदृश्य में किशोर एवं किशोरियों के कोविड- 19 टीकाकरण की आवश्यकता एवं महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाय। किशोर एवं किशोरियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि इन्हें 28 दिनों के बाद ही कोविड- 19 की दूसरी खुराक दी जाय ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले इनको पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके। वहीं विद्यालय नहीं जा रहे इस आयुवर्ग के बच्चों के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों द्वारा सर्वे करते हुए सूचीबद्ध किया जाय ताकि आने वाले दिनों में इनका कोविड- 19 टीकाकरण हो सके। वहीं इस आयुवर्ग के जिले के किशोर एवं किशोरियां कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हुए जिले में चल रहे टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर अपना टीका ले सकते हैं। कोविन पोर्टल पर इस आयुवर्ग का पंजीकरण जारी है।

यह भी पढ़े

दिशा पाटनी की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा.

नारायणी रिवर फ्रंट पर लोगों ने किया न्यू ईयर सेलिब्रेट

नये जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की जनता को जगी विकास की आश

नया साल का उत्सव को युवाओं ने खूब उत्साह के साथ मनाया

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने लिया पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ.

Leave a Reply

error: Content is protected !!