संजीत साह बने शिक्षक संघ बिहार के सारण इकाई के जिला संगठन सचिव
# शिक्षकों में खुशी एवं बधाइयों का लगा ताता
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
नव वर्ष 2022 के अवसर पर शिक्षक संघ बिहार के सारण जिला इकाई की कोर कमिटि की बैठक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई बैठक मे जिला के सभी सदस्यो ने कोषाध्यक्ष को माल्यार्पण कर नव वर्ष की बधाईयां दी।इसके बाद कोषाध्यक्ष ने भी जिलाध्यक्ष, महसचिव, सचिव, मीडिया प्रभारी,सदर प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी सदस्यो को माल्यार्पण किया और सारण के शिक्षको के हित मे अनावरत कार्य करने के लिए बधाईयां दी।इसके पूर्व सभी सदस्यो ने सिद्ध पीठ आमी मे माॅ अम्बिका के दर्शन किए और सभी शिक्षको के संतोष जनक वेतनमान प्राप्ति हेतु मन्नत रखी।
बैठक मे जिला कमिटी का विस्तार करते हुए सदर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष संजीत साह को संगठन सचिव बनाया गया।संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी शिक्षक हित मे कार्य करने के लिए अनावरत संघर्षशील है संजीत साह को जिला कमिटि मे आने से संघ के संगठन विस्तार मे बल मिलेगा।वही महासचिव दिलीप साह ने कहा कि संजीत साह के नेतृत्व मे सदर प्रखंड के टीम का जिस प्रकार विस्तार हुआ उसी प्रकार जिला के तमाम प्रखंडो मे भी उसी तरह का विस्तार होगा।प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जिलाध्यक्ष को सभी प्रखंडो मे अलग
अलग बैठक कराने तथा संघ का विस्तार करने की समय सीमा 31 मार्च तक देते हुए कहा कि शिक्षक संघ बिहार तमाम शिक्षको के 15 % के वेतन वृद्धि का संधारण जल्द से जल्द कराने के लिए संकल्पित है इसमे किसी भी शिक्षको को एक पैसे की परेशानी नही होनी चाहिए इसके लिए सारण जिला कमिटि को जिले के तमाम शिक्षको को हर संभव मदद देने के लिए तैयार रहना होगा।बैठक मे उपस्थित सदस्यो मे सामिल थे आमी के सेवा निवृत शिक्षक शिवकुमार तिवारी उर्फ भोला बाबा,शिक्षक प्रतिनिधि अशोक सिंह, जीला सचिव राकेश रंजन सिंह व हरेन्द्र राय ,मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी, गडखा प्रखंड कमिटि सदस्य अजय कुमार सिंह,सदर प्रखंड अध्यक्ष रघुवंश सिंह,जिला संयोजक मालिक राम, दीलीप गुप्ता,संजीत साह,राकेश रंजन, आदि।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से हुआ जख्मी गोरखपुर में चल रहा इलाज
15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का कोविड टीकाकरण कल से
दिशा पाटनी की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा.
दिशा पाटनी की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा.
नारायणी रिवर फ्रंट पर लोगों ने किया न्यू ईयर सेलिब्रेट