मशरक में पिस्टल और गहने चोरी के मामलेे में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने जुटाएं साक्ष्य, जल्द होगा उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में बीते दिनों पहले बंद मकान में दरवाज़े की कुण्डी तोड़ आर्मी जवान की पिस्टल,32 गोली,चालीस हजार नगदी और 6 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शनिवार को जिले से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम में दिनेश कुमार सिंह, बृजबिहारी सिंह ने कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ घटनास्थल गोपालवाड़ी गांव पहुंच कई नमूने लिये।
मामला है कि गोपालवाड़ी गांव निवासी विरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह के बंद मकान में चोरों द्वारा दरवाजे की कुंडी उखाड़ बाक्स पलंग में रखें पिस्टल, 32 गोली, चालीस हजार नगदी और 6 लाख रुपए के गहने चोरी कर ली गई थी। मामले में विरेश कुमार सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कांड संख्या 641/21 दर्ज कर अनुसंधान कर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन को जांच पड़ताल के लिए सौप दिया।
जिसमें जांच-पड़ताल के दौरान जिले से पहुंची प्रिगर प्रिट की टीम ने पहुंच जांच पड़ताल किया और साक्ष्य को एकत्रित किया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
02 जनवरी ? सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ का स्थापना दिवस
पटना में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण 8 जनवरी तक सभी स्कूले बंद
मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स अयूब खान को एसटीएफ ने पूर्णिया से किया गिरफ्तार
बदलते मौसम में बच्चो का रखे विशेष ख्याल- डॉ एस फहद