मशरक प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष बनी मदारपुर मुखिया मीना देवी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुखिया संघ का चुनाव चन्देश्वर मोड़ पर एक निजी आवास में रविवार को सम्पन्न हुआ । बैठक में 15 पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि शामिल हुए । बैठक की अध्यक्षता के लिए सोनौली मुखिया इम्तियाज खान चुन्नू बाबू को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में उपस्थित बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने व्यस्तता को लेकर अध्यक्ष पद की दौड़ से अपने को अलग करने की घोषणा की ।
जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से मदारपुर मुखिया मीना देवी के नाम पर सहमति बनी । मुखिया मीना देवी के पुत्र एवं मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने अध्यक्ष पद स्वीकार कर सबको साथ लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के विकास में सहभागी बनने का वादा किया ।
वही उपाध्यक्ष दुरगौली पंचायत की मुखिया निकी देवी एवं चंदकुदरिया धर्मेन्द्र मांझी मनोनीत किए गए। कोषाध्यक्ष इम्तियाज खान मुखिया सोनौली , महासचिव डूमरसन मुखिया बच्चालाल साह जबकि सचिव ज्ञानती देवी मुखिया गंगौली पंचायत मनोनीत हुई।
बैठक में अरना मुखिया अनिल ठाकुर , जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरुण राय , खजूरी मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय , कर्णकुदरिया मुखिया प्रतिनिधि असरफ अली, नवादा मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह , पूर्व मुखिया संघ प्रतिनिधि अमर सिंह , संतोष परमार,शिक्षक नेता संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार में बदलेगी कोविड गाइडलाइन, स्कूल बंद करने से लेकर नाइट कर्फ्यू पर जान लीजिए रणनीति
02 जनवरी ? सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ का स्थापना दिवस
पटना में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण 8 जनवरी तक सभी स्कूले बंद
मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स अयूब खान को एसटीएफ ने पूर्णिया से किया गिरफ्तार
बदलते मौसम में बच्चो का रखे विशेष ख्याल- डॉ एस फहद