सिधवलिया की खबरें : हसनपुर गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज( बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा में बरहिमा एस वाई टी एजुकेशनल एंड हेल्थकेयर चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्राणवी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रशान्त कुमार ने गरीब परिवार के लिए अपने थाने के हसनपुर गाँव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर हर प्रकार के रोगों का इलाज सम्बंधित सलाह तथा जांच टीम के साथ सुगर ब्लडप्रेशर तथा अन्य प्रकार के रोगों की जांच किया ।
डॉक्टर प्रशान्त के द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को स्थानीय लोग काफी सराहनीय कार्य बता रहे है।करीब सैकड़ो मरीजो ने इस शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाया तथा डॉक्टर प्रशान्त के कार्यों की सराहनीय योगदान बताया।इससे पूर्व भी उन्होंने कई बार अपने इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर हजारों लोगों को इसका लाभ दिये हैन।डॉक्टर प्रशान्त बताते है कि ये शिविर प्रत्येक सप्ताह के किसी न किसी दिन आयोजित होता है तथा होता रहेगा और गरीबों के लिए हर वक्त मेरा हॉस्पिटल कृत संकल्पित है।शिविर के दौरान दर्जनों मरीज व डॉक्टर मौजूद थे।
शेर गांव में तस्कर के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज( बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेर गांव में छापेमारी कर एक शराब तस्कर के बथान में रखे पांच लीटर कच्चा स्प्रिट ,2249 खाली बोतल, बंटी बबली का व्यापक मात्रा मे रेपर, 765 पीस बोतल के ढक्कन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम सुरेश प्रसाद है।इस इस मामले में अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद के बयान पर सिधवलिया थाने में तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।
एसी/ एसटी मामले में केआरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज( बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दंगसी गांव से एससी/ एसटी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी का नाम इनायत हुसैन है। जिसे पुलिस पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
हाई स्कूल बुधसी में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज( बिहार):
सोमवार से सिधवलिया में छात्रों का टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के के छात्र छात्राओं को कोरोना टीका की पहली खुराक सोमवार से देना प्रारंभ होगा इसके लिए हाई स्कूल बुधसी का चयन किया गया है ।जहां पढ़ने वाले छात्रों का टीका लगा इसकी शुरुआत होगी।चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि टीकाकरण में चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम रहेगी जो स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को टीका लगाने के साथ उन्हें आधे घंटे तक अपने देखरेख में रखेगी ।उसके बाद उन्हें घर जाने के लिए छोड़ा जाएगा । मेडिकल टीम में एंबुलेंस के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी ।
यह भी पढ़े
बरौली में डॉक्टर के क्लिनिक व मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी
मशरक के बाड़ोपुर में श्रीमहादेवी महायज्ञ की सफलता को ले बैठक आयोजित
विश्वकर्मा समाज को जागरूक करने के लिए जल्द रथ यात्रा
बरौली प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष बने पंकज कुमार श्रीवास्तव
गुरूकुल मशरक के संचालक बच्चों से महंगी फीस वसूल डगामार वाहनों को लगावा रहे हैं धक्का